बीते 15 अगस्त 2017 को भारत ने अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मनाया था. इस अवसर पर जहाँ देश भर में तिरंगा लहराया गया था वहीँ यूपी के अमेठी जनपद स्थित तिलोई डाकघर का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जमीन पर लहराते मिला था. इस मामले में लगभग सप्ताह बीत जाने के बाद जागे प्रशासनिक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें :कैफियत रेल हादसा: 40 से अधिक ट्रेनों के बदले गए रूट

सारा दिन ज़मीन पर पड़ा रहा तिरंगा-

  • सूत्रों की माने तो अमेठी के तिलोई डाकघर के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बीते 15 अगस्त को किया गया था.
  •  तिलोई डाकघर में हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया गया.

ये भी पढ़ें :राहत शिविरों में रहने को मजबूर CM के गढ़ के 21 हज़ार लोग 

  • जिसके बाद यहां विभागीय लोगों ने मिठाईयां भी खाई और फिर अपने-अपने घर चले गए.
  • लेकिन कुछ समय बाद ही राष्ट्रीय ध्वज जमीन पर गिर गया और सारा दिन वहीँ पड़ा रहा.

ये भी पढ़ें :माँ गंगा के क्रोध की भेंट चढ़ रही किसानों की कृषि भूमि

  • इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज के जमीन में पड़े होने की सूचना मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक भी पहुचीं थी.
  • जिसके बाद आज जागे प्रशासनिक अधिकारी ने नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

24 घंटे के अंदर माँगा गया डाकघर कार्यालय से स्पष्टीकरण-

  • गौरतलब ही कि ऐसा कृत्य राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान की श्रेणी में आता है.
  • जिक्से चलते भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा की अधीन ऐसा करना दंडनीय अपराध है.
  • उपजिलाधिकारी तिलोई अशोक कुमार शुक्ल ने बताया की डाकघर कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें :तीन तलाक : कब असंवैधानिक होगा हलाला

  • साथ ही उन्हें 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है.
  • साथ ही उनसे ये भी कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज की उक्त अपमान जनक स्थिति के लिए क्यों न कठोर और दण्डातमक कार्यवाही की जाय.

ये भी पढ़ें :लापरवाह रेलकर्मियों पर लगाम कसने वाला आदेश आया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें