देश के पांच राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित की जा चुकी हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है. लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आचार सहित का उल्लंघन बदस्तूर जारी है. ऐसे में आज शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया. बता दें कि सभी राजनीतिक दलों को प्रचार सामग्री ना हटाने पर नोटिस जारी किया गया है.

शाहजहांपुर में सभी राजनीतिक दलों को दिया गया नोटिस

  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया.
  • ये नोटिस प्रचार सामग्री ना हटाने पर दिए गए है.
  • नोटिस में सभी राजनीतिक दलों को 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री हाताने का आदेश दिया गया है.
  • सभी राजनीतिक दलों को इस नोटिस में ये भी कहा गया है कि प्रचार सामग्री ना हटाने पर कार्यवाही की जाएगी.
  • बता दें कि ये नोटिस उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
  • गौरतलब हो कि शाहजहांपुर में राशन कार्ड पर सीएम अखिलेश यादव का समर्थन में प्लास्टिक कवर चदा कर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें :डीएम बी चन्द्रकला ने CRPF के डीआईजी के साथ की अहम बैठक !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें