यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से दोहरी सियासी चाल चली है। बीते दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद मुलायम अब शिवपाल यादव की पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। इसके पहले वे 2 बार सपा दफ्तर जा चुके हैं। शिवपाल के दफ्तर से निकलकर मुलायम अब सपा कार्यालय पहुंचे हैं।

प्रगतिशील सपा नेताओं ने किया स्वागत :

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव शिवपाल की प्रगतिशील सपा के दफ्तर पहुंचे। यहाँ पर पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बोलते हुए सपा प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि राम मनोहर लोहिया को मरने के बाद किसी ने उन्हें जिंदा रखा हुआ है तो वो नेता जी हैं। नेताजी का हौसला, नेताजी की हिम्मत और विरासत बताने की जरूरत है। राम मनोहर लोहिया ने 1956 में पार्टी बनाई थी और नेता जी ने स्थापित किया था। नेताजी की मौजूदगी के बाद सांप्रदायिक ताकत कैसे जीत गई, यह चिंतनीय है।

सपा कार्यालय पर पहुंचे मुलायम :

मुलायम सिंह यादव राजनीति में अपने दांव के लिए काफी प्रसिद्द हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उनका दायाँ हाथ क्या करेगा, ये उनके बाएं हाथ को नहीं पता होता है। कभी अखिलेश तो कभी शिवपाल, दोनों के साथ वे नजर आते हैं और उनके समर्थन में बयान देते हैं। सोमवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले शिवपाल की पार्टी के दफ्तर पहुंचे। इसके बाद वे वहां से निकल कर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे जिससे सभी लोग हैरान हैं। सपा कार्यालय पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद हैं।  न ही अखिलेश-शिवपाल और न और कोई अब तक मुलायम के इस दांव को समझ सका है। देखना होगा कि लोकसभा चुनावों के पहले मुलायम क्या नया धमाका करते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें