- लखनऊ– द्वितीय JKP ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू।
- 4 से 10 अप्रैल तक इंटरनेशनल स्टेडियम में चलेगा टूर्नामेंट।
- जेकेपी ट्रॉफी का पहला मैच वाराणसी-इलाहाबाद के बीच,इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहा मैच।
- लखनऊ के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन।
- लखनऊ के गोमतीनगर में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।
- जयपुरिया समेत कई स्कूलों में फीस वृद्धि का विरोध,निजी स्कूलों के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी।
- प्रतापगढ़-जेठवारा थाने के डेरवा बाजार में बदमाशों ने महिला प्रधान को मारी गोली।
- गंभीर हालत में प्रधान जिला अस्पताल में भर्ती,प्रधान समर्थक पुलिस के सामने कर रहे बवाल।
- लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के बल्लीपुर खुर्द में महिला की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प।
- लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली।
- आगरा बाह के जूनियर हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़। शिक्षकों की दबंगई से छात्र परेशान।
- 15 दिनों से स्कूल में लटका है ताला,खंड शिक्षा अधिकारी भी नहीं दे रहीं ध्यान।
- ताबड़तोड़ वारदातों से लखीमपुर खीरी जिले में दहशत।
- 24 घंटे में 1 किशोरी 2 महिलाओं की हत्या,2 गैंगरेप,रिश्तों का भी हुआ कत्ल।
- भतीजे ने की चाचा की हत्या,सिंगाही,निघासन,भीरा,गोला इलाकों में वारदातें।
- लखीमपुर खीरी में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं,पुलिस जुटी वसूली में।
- गोरखपुर में खोराबार के चिलमापुर इलाके की घटनाबीमा करने के बहाने की 45 लाख की ठगी।
- दिल्ली,गुड़गांव में जालसाजों पर केस दर्ज।
- अलीगढ़ के सोमना रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेमी युगल के परिजन शादी का कर रहे थे विरोध।
- रामपुर में गंज थाना क्षेत्र की शौकत रोड पर प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर दंपती ने की लाखों रुपये की ठगी।
- महिला की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
- सिक्योरिटी के नाम पर कई लोगों से हजारों की ठगी,लाखों की रकम इकट्ठा होने पर कार्यालय बंद कर दंपती फरार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.