नोट बंदी का असर डेंगू पर भी पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले दिनों रोज डेंगू से कई मौतें रोज अखबारों की सुर्खियां बना करतीं थीं लेकिन जब से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए हैं तब से अखबारों और न्यूज चैनलों में सिर्फ दिनभर नोट बंदी ही दिखाई जा रही है। पिछले कई दिनों में डेंगू से मंगलवार को महानगर स्थित मिडलैंड हेल्थकेयर और रिसर्च सेंटर में एक बच्ची की मौत हुई है। डेंगू की तजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में केवल आठ नए मरीज आये हैं। इसके अतिरिक्त प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेंगू की आशंका के चलते 50 से अधिक बुखार पीड़ितों की कार्ड टेस्ट जांच की गयी। आप को बता दें डेंगू की महामारी से सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।

मिडलैण्ड हास्पिटल में डेंगू से हुई थी बच्ची की मौत

  • महानगर स्थित मिडलैण्ड हास्पिटल में छह वर्षीय बच्ची ने दमतोड़ दिया था।
  • इसकी जानकारी मिलने पर परिजन हंगामा करने लगे थे।
  • उनका आरोप था कि बच्ची की दो दिन पहले ही मौत हो चुकी थी।
  • लेकिन इलाज का बिल करीब 17 हजार रुपये था।
  • इसे वसूलने के लिए डॉक्टरों ने मौत की सूचना बाद में दी।
  • हंगामें के चलते परिजनों का बिल माफ कर दिया गया था।
  • इस संबंध में अस्पताल के निदेशक डा. बीपी सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप निराधार है।
  • कल जब परिजनों से बच्ची जीवित है, दिखाया गया था।
  • परिजनों की बातचीत के फुटेज उनके पास रिकार्ड है।

सरकारी व निजी अस्पतालों भर्ती 8 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

  • सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती आठ मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है।
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ में अब तक 932 मरीजों की पहचान की जा चुकी है।
  • बलरामपुर, सिविल व लोहिया अस्पताल में डेंगू की आशंका के चलते पचास से अधिक बुखार के मरीजों जांच की गयी।
  • डाक्टरों के अनुसार मौसम में उलट-फेर के चलते अभी डेंगू पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
  • मरीजों की संख्या कम जरूर पड़ी है। साफ है कि डेंगू वायरस कमजोर पड़ा है।
  • मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएनएस यादव ने अनुसार दो दर्जन से अधिक वार्डों में एण्टीलार्वा रसायन का छिड़काव कराया गया।
  • इनमें बटलर पैलेस, फैजुल्लागंज प्रथम, मोहिबुल्लापुर, सेमरागढ़ी कालोनी, दीन दयाल नगर, पार्क रोड, गोलागंज, जगत नारायण वर्मा रोड, रिवर बैंक कालोनी, आशियाना, राजा बिजली पासी किला वार्ड शामिल हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें