देशभर में क्रिकेट के दीवानों की कमी नही है.क्रिकेट के ये दीवाने ऊटपटांग हरकतें करने से बाज़ नही आते. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए क्रिकेट प्रेम दीवानगी नही बल्कि जूनून की हद तक देखने को मिलता है. कुछ ऐसी ही दीवानगी और जूनून आज यूपी की ताजनगरी नगरी कहे जाने वाले आगरा में भी देखने को मिली. जहाँ भारतीय टींम के एक प्रशंसक ने भारत की जीत पर 5 दिन तक कपडे फ्री में प्रेस करने का ऑफर दिया है.

कपडे फ्री में प्रेस करने के आफर का लगाया बैनर-

  • यूपी के आगरा में लगे एक बैनर को देख कर आप के कदम भी कुछ पल रुकने को मजबूर हो जायंगे.
  • ये बैनर आगरा के कपड़ा प्रेस करने वाले आज़ाद ने लगवाया है.
  • जिसमे भारत की जीत पर 5 दिनों तक मुफ्त कपड़ा प्रेस करने का ऑफर दिया गया है.
  • दरअसल आज भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल खेला जाना है.
  • इस मैच में अगर भारत आज बांग्लादेश देख को हरा देता है तो वो फाइनल में प्रवेश कर लेगा.
  • जहाँ उनका मुकाबला पहले से ही फाइनल में पहुँच चुकी पाकिस्तान से होगा.
  • इसलिए आज के मैच को लेकर देश भर में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • इसी के चलते आज़ाद ने 5 दिनों तक मुफ्त कपड़ा प्रेस करने का ऑफर भी दिया गया है.
  • बता दें की आज़ाद के लिए ये नही है.
  • इससे पहले भी 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आज़ाद ने 15 दिन कपडे फ्री प्रेस किये थे.
  • आज़ाद लोहामंडी के जयपुर हाउस का निवासी है..
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें