Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: समाधान दिवस के मौके पर फोन में व्यस्त दिखे अधिकारी

officer using mobile phones on samadhan divas, Using Whatsapp
मंगलवार को हाथरस- ​जिले की सदर तहसील में परेशानियों को निपटाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इसका मकसद होता है एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी अधिकारी मिल जाएं और काम की रफ्तार तेज हो जाए. इसी दौरान अधिकारी जन समस्याएं सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आये. 

फ़ोन में व्यस्त अधिकारी:

समाधान दिवस में जिले के जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचे . डीएम और पुलिस अधीक्षक फरियादियों समस्याओ को सुनते हुए फरियादियों समस्यायों का समाधान किया.
जिले के जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले फरियादियों की समस्याओ को सुनने में व्यस्त थे. और वहीँ दूसरी ओर सदर तहसील में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनने पंहुचे अन्य अधिकारी फरियादियों की समस्या सुनने की जगह  मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्सएप पर टाइम पास करते हुए नजर आये.

फेसबुक व वाट्सअप चलाते नजर आये अधिकारी:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू किया गया संपूर्ण समाधान दिवस मजाक बनता जा रहा है.
ताजा मामला फतेहपुर की सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस का है. जहां डीएम की मौजूदगी में अधिकारी अपने-अपने मोबाईल पर व्यस्त रहे. वहीं कुछ अधिकारी और कर्मचारी तो फेसबुक और वाट्सअप चलाते नजर आये.
ऐसे में सवाल उठता है कि जनता की सहुलियत के लिए सरकार की तरफ से शुरु हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आज का वर्तमान स्वरुप कितना और किस हद तक आम जम की समस्याओं का समाधान कर सकेगा. ये सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.
जिन अधिकरियों को लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान पर काम करने के निर्देश प्राप्त हैं जब वे ही सब कुछ भूल मोबाईल पर व्यस्त दिखते हैं.

लखनऊ: समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गाजीपुर: लोगों ने भिक्षाटन कर किया यूपी सरकार का विरोध

Related posts

ओवर लोडिंग छूट मिलते ही गिरे मोरंग के दाम, 150 रूपए घन फिट वाली मोरंग अब 75 रूपए में, 50 से 60 रूपए घन फिट दाम में आई कमी, 55 रूपए वाली वाली अब 20 रूपए फिट बिक रही, लखनऊ के बाजारों में बालू-मोरंग के दाम में कमी, सीएम योगी के निर्देश के बाद घटे दाम, 10 दिनों में और घट सकते हैं बालू-मोरंग के दाम. 

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लखनऊ : धूमधाम से मनाया गया यूपी एटीएस स्थापना दिवस

Sudhir Kumar
6 years ago

डिम्पल और शिवपाल यादव के नाम पर लाखों की ठगी का हुआ खुलासा!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version