परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का खौफ वर्तमान समय में उनके विभाग में साफ तौर पर देखा जा सकता है। गायत्री के ‘कालेधन’ को ‘सफेद’ करने के चक्कर में विभागीय अधिकारी रोडवेज बसों की चेकिंग करके उनके कंडक्टरों से नौकरी बचाने का हवाला देकर जबरन 500 के नोटों के बदले कंडक्टरों के पास मौके पर रखे 100-50 व अन्य फुटकर नोट जबरन ले रहे हैं। परिवहन निगम के सूत्रों की मानें तो कंडक्टरों के मना करने पर उनकी नौकरी छिने जाने की धमकी तक दे दी जा रही है। इस संबंध में मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) परिवहन निगम एसएस गाबा ने बताया कि कंडक्टर से रुपये छीने जाने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। सीतापुर के संविदा कंडक्टर से चेकिंग दस्ते की पहचान करा ली गई है जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

जाली नोट भी जबरन थमा रहे अधिकारी

  • इतना ही नहीं यह अधिकारी नकली नोट भी खपाने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया।
  • जहां चेकिंग के दौरान एक रोडवेज अधिकारी ने कंडक्टर के पास से कुछ हजार रुपये के 100-100 के नोट ले लिये और उसके बदले पांच व एक हजार के पुराने नोट थमा दिये जिसमें दो नोट जाली निकले।
  • सूत्रों के अनुसार लक्ष्य की पूर्ति करने व उच्चस्थ शासन की शाबाशी पाने के चक्कर में अब यूपी रोडवेज के ही कई अधिकारी अपने ही बसों के कंडक्टरों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के अनुसार रविवार को परिवहन निगम के एक टीआई ने सीतापुर से लखनऊ के लिये बस नंबर (यूपी 34टी 8517) के कंडक्टर से सात हजार रुपये के लिये 500 के नोटों के स्थान पर 100-100 के नोट जबरदस्ती ले लिये।
  • जबकि 500 के नोटों में भी दो जाली नोट निकल आये थे। इस कार्रवाई के बाद टीआई वहां से निकल लिये।
  • वहीं जब बस कंडक्टर कैसरबाग बस स्टेशन पर नकदी जमा कराने के लिये सारा रकम काउंटर पर दिया।
  • तो उसमें से दो 500 के जाली नोट पकड़ में आये।
  • 500 के जाली नोट की खबर फैलते ही बस स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

बीच रास्ते में रोकी थी बस

  • पूछताछ में बस के संविदा कंडक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि वो जब सीतापुर से लखनऊ के लिए बस लेकर आ रहा था तो बीच रास्ते कमलापुर के पास चेकिंग दल ने रोक लिया।
  • एक अधिकारी ने बस की चेकिंग करने के नाम पर उससे 500 के नोटों के स्थान पर उसके पास रखे 100 के सभी नोट निकालने को कहा, मना करने पर यही धमकी दी।
  • कि नहीं दिया तो 25 बेटिकट दिखा दूंगा और तुम्हारी नौकरी चली जायेगी।
  • इसके बाद कंडक्टर की हालत पतली हो गयी और उसने सात हजार के 100 के नोट उसे थमा दिए।
  • वहीं इस पूरे प्रकरण पर अभी तक यूपी रोडवेज के अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला है।

आम आदमी पार्टी ने की थी गायत्री की गिरफ्तारी की मांग

  • दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाए थे।
  • पार्टी का आरोप था कि गायत्री ने 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धकों पर अपने गुर्गों से दबाव बनाकर पास जमा 500-1000 रुपये के नोटों से 50 और 100 रुपये के नोट जबरन बदलवा लिए हैं।
  • वैभव का आरोप है कि मंत्री अपना करोड़ों का कालाधन सफेद करने की पूरी कोशिश में है।
  • उन्होंने ने यूपी के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की सीबीआई से गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ आयकर जांच शुरू कराने की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें