Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुरानी गाड़ी बेहतर नई की जरुरत नहीं सीएम योगी

old car

जनता की खून पसीने की कमाई इस तरह नहीं खर्च करना चाहिए ये बोल है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के। योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के कहने के बावजूद साढ़े तीन करोड़ रुपए की दो नई मर्सिडीज खरीदने से इनकार कर दिया है। योगी ने कहा कि उन्हें अखिलेश की गाड़ी से चलने में कोई परेशानी नहीं है।

योगी आदित्यनाथ ने राज्य संपत्ति विभाग की फाइल को किया ख़ारिज 

  • योगी ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है।
  • जिसमें मर्सिडीज बेंज की दो नई SUV खरीदने का प्रपोजल था।
  • सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने अपने अफसरों से कहा
  •  जनता की कमाई मिनिस्टर्स के ऐशो-आराम पर खर्च नहीं करनी चाहिए।
  • सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा खरीदने के आदेश दिए थे।
  • 30 लाख से ज्यादा की गाड़िया खरीदने के लिए किया था मना।
  • मायावती एक करोड़ की लैंड-क्रूजर से चलती थीं।
  • अखिलेश यादव डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज का इस्तेमाल करते थे।

    अखिलेश यदाव ने मुलायम सिंह को दी थी मर्सिडीज़ 

    • सपा सरकार जाने के बाद भी सीएम कोटे की एक मर्सिडीज का मुलायम सिंह अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • अखिलेश ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज SUV खरीदी थीं।
    • इसमें से एक गाड़ी उन्होंने अपने पिता मुलायम को दे दी थी।
    • चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने पुरानी मर्सिडीज सीएम स्टाफ को लौटा दी।
    • लेकिन मुलायम सिंह ने अब तक कार नहीं लौटाई है।
    • जब अफसरों ने मुलायम से गाड़ी वापस मांगने की बात उठाई
    • तो योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं, उनसे गाड़ी न मांगी जाए।
    • अगर वो खुद लौटा देते हैं तो ठीक है।

    सपा-बसपा सरकार में खरीदी गई महंगी गाड़ियां

    • बीएसपी की सरकार के दौरान महंगे प्लेन ही नहीं, SUV गाड़ियों की लग्जरी फ्लीट भी खरीदी गई थी।
    • सपा सरकार में आजम खान के लिए स्कोडा का टॉप मॉडल 37 लाख में खरीदा गया।
    • ये गाड़ी अभी किसी मंत्री को नहीं दी गई है।

     

Related posts

एसपी सुरेन्द्र ने 25 ग्राम सल्फास पाउडर खाया : एसएसपी अनन्त देव

Short News Desk
7 years ago

भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की अब तक की सबसे ‘बड़ी कार्रवाई’

Divyang Dixit
7 years ago

जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा सपा कांग्रेस गठबंधन!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version