Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

22 हजार बिजली का बिल देख ग्रामीण की सदमें में मौत

old man died after electricity bill

old man died after electricity bill

फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ग्रामीण का बिजली का बिल 22 हजार रुपय आने से सदमा लगने के कारण उसकी मौत हो गई, बिजली विभाग के द्वारा 2017 में विद्यतीकरण कराया था, अप्रैल माह में तत्कालीन जेई हैदन के नेतृत्व में गांव में चेकिंग कराई गई थी, इस दौरान विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया था.

चेकिंग के बाद ग्रामीणों को 16 से 30 हजार रु का बिल थमा दिया गया…

फिरोजाबाद में जसराना थाना क्षेत्र के गांव कटैना हर्षा में बिजली विभाग द्वारा वर्ष 2017 में विद्युतीकरण कराया था. अप्रैल माह में तत्कालीन जेई हैदन के नेतृत्व में गांव में चेकिंग कराई गई. इस दौरान विभाग ने गांव के लगभग 30 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर जसराना थाने में दर्ज कराई. तब से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. गुरुवार को ग्रामीणों को बिजली चोरी के नोटिस मिले. 16 से 30 हजार रुपये के बिल थमा दिए. गांव का ब्रजवीर (55) की अपनी पत्नी और बच्चे के साथ झोंपड़ी डाल कर रह रहा था.

मृतक के बेटे ने लगाया गलत रिर्पोट का अारोप

गुरुवार को उनके बेटे प्रेमवीर के नाम 22740 रुपये का नोटिस आया तो उन्हें सदमा लग गया. इससे उनकी मौत हो गई. परिवारीजनों ने कहा कि उनके यहां कनेक्शन नहीं था और न उन्होने ने कभी बिजली चोरी की.विभाग ने गलत रिपोर्ट दर्ज करा नोटिस भेजा है.

ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष

ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि बिजली विभाग में कुछ लोगों के कहने पर गरीब लोगों को फंसाया जा रहा है. जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है, उनमें से कुछ के यहां पहले से ही कनेक्शन है.कुछ के यहां न बिजली की लाइन है और न कनेक्शन. पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया एसडीएम शिकोहाबाद ने मामले की जांच और निर्दोष पाए जाने पर दर्ज एफआईआर और नोटिस वापस लिए जाने का आश्वासन दिया है.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेआरएलडी को नल के सहारे की जरुरत

Related posts

राजकीय दृष्टिबाधित कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन!

Vasundhra
8 years ago

आज भाजपा को मिल सकता है 5वां MLC!

Divyang Dixit
8 years ago

सोनभद्र : एससी/एसटी कानून पर जो सरकार का रुख है, वही हमारा : अनुप्रिया पटेल

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago
Exit mobile version