कहते हैं की कुछ सिखने या कर दिखाने की कोई उम्र नही होती चीज को करने की ठान लो तो कोई भी बाधा उसको रोक नही सकती है।
कुछ ऐसा ही कानपुर में देखने को मिला जहां पर एक 71 साल के बुजुर्ग ने नेशनल ताइक्वाडों चैपियनशिप में गोल्ड जीता है।
71 साल के बुजुर्ग की फिटनेश और फूर्ती को देख कर नौजवानो का छूटा पसीना
- कानपूर में 71 साल के बुजुर्ग ने नेशनल ताइक्वाडों चैपियनशिप में गोल्ड जीता है।
- इस बुजुर्ग की फिटनेश और फूर्ती को देख कर नौजवानो को भी पसीना आ जाये।
- बता दें कि कानपुर के नौबस्ता के बसंत विहार निवासी राम गोपाल बाजपेई साल 2007 में टेलीफोन विभाग से उपमंडल अभियंता के पद पर सेवानिवृत हुये।
- नौकरी के समय से ही राम गोपाल बाजपेई ने ताइक्वाडो में ब्लैक बेल्ट की सेकेन्ड डान की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी।
- यही नही इससे पहले भी राम गोपाल राष्ट्रीय प्रशिक्षक व रेफरी भी नियुक्त हो चुके है।
- बंगाल अमेचुआर ताइक्वाडों एसोसिएशन की ओर से बंगाल में हुगली में 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता।
- नेशनल चैपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद बाजपेई को अगस्त में होने वाली इटरनेशनल ताइक्वाडों चौपियनशिप का आफर मिला है।
- जिसके लिए अब इन्हें जी तोड मेहनत करनी है।
- इस उम्र में इतनी फिट रहने वाले राम गोपल युवाओं को भी इसमें आगे आने की बात कह रहे है।
- राम गोपल का कहना है कि महिलाओ और युवतियो को भी ताइक्वांडो सीखना चाहिये जिससे वो खुद की सुरक्षा कर सके।
- बता दें कि अब राम गोपाल सुबह अपने घर के सामने बने पार्क में बच्चो को भी सिखाना शुरू कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=nbG1jhYljFQ&feature=youtu.be
ये भी पढ़ें :शाहजहाँपुर एक दिन में हुई ये तीन बड़ी कार्यवाही !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#71 साल के बुजुर्ग
#71-year-old
#Gold Medal
#Kanpur
#National Championship taekwondo
#Naubsta
#old man won gold
#taekwondo
#taekwondo Championships
#Uttar Pradesh
#won gold
#won gold in the National Championship taekwondo
#उत्तर प्रदेश
#कानपुर
#गोल्ड मैडल
#ताइक्वाडों
#ताइक्वाडों चैपियनशिप
#नेशनल ताइक्वाडों चैपियनशिप में गोल्ड जीता
#नौबस्ता
#बुज़ुर्ग ने जीता गोल्ड
#बुज़ुर्ग ने ताइक्वाडों चैपियनशिप में गोल्ड जीता
#राम गोपाल बाजपेई
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....