उत्तर प्रदेश में ढोंगी बाबाओं का आतंक लगातार जारी है। पिछले दिनों हरियाणा के पंचकुला स्थित बाबा गुरूमीत रामरहीम के काले कारनामें सामने आने के बाद गेरुआ कपड़ों में छिपे बैठे बाबाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसके बाद कई बाबाओं के आश्रमों में छापेमारी हुई तो पता चला कि ये बाबा आश्रम में धर्म के नाम पर महिलाओं और कुंवारी लड़कियों का यौनशोषण कर रहे थे। कोई बंधक बनाकर बलात्कार कर रहा था कोई लड़कियों की इज्जत पर देश के विभिन्न राज्यों में डाका डालता मिला।

विश्वहरि के सत्संग में बुजुर्ग महिलाओं बाल पकड़कर पीटा

भले ही विश्वहरि भोले बाबा के सत्संग में सैकड़ों लोग आस्था के नाम पर जाते हैं। लेकिन इस ढोंगी का सत्संग जहां लगता है वहां भूत, प्रेत और अन्य व्यथाओं को दूर करने के लिए बाबा के गुंडे लोगों को पीटते हैं। ताजा मामला एटा जिला का है यहां सत्संग में ढोंगी विश्वहरि के गुंडों ने एक महिला की जमकर पिटाई की गई। महिला की ऐसी पिटाई कि तालिबानी भी शर्मा जाये। बुजुर्ग महिला को विश्वहरि के सत्संग में पिटाई करने वालों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना ने भोले बाबा की सेना की पोल खोल कर रख दी है।

कई जिलों में फैला ढोंगी का जाल

अपने आप को विष्णु का अवतार कहने वाले इस विश्वहरि बाबा ने अपना जाल यूपी के कई जिलों में फैला रखा है। एटा, फर्रूखाबाद, कासगंज, आगरा, हरदोई, लखीमपुर, शाहजहांपुर सहित कई जिलों में हर माह बाबा और उसके गुंडे चेला सत्संग लगाते हैं। जहां इस ढोंगी का सत्संग होता है वहां दूर दूर से लोग आते हैं।

अनपढ़ लोगों को मुर्ख बनाता है बाबा

धर्म और आस्था के नाम पर ढोंगीं बाबाओं की करतूतें तो जग जाहिर है। धर्म और आस्था के पीछे भोले भाले लोगों के तरह किस तरह का छलावा और शोषण किया जाता है। इसकी बानगी एक बार फिर एटा में देखनें को मिली यहां विश्वहरि बाबा कई सालों से एटा सहित कई जिलों में अनपढ़ और बेसहारा लोगों को मूर्ख बना रहा है। अब इस ढोंगी विश्वहरि की करतूत का पता लगने के बाद पुलिस भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। इसके चलते ये बाबा अण्डरग्राउंड हो गया है।

खुद को विष्णु का अवतार बताता है ढोंगी विश्वहरि

विश्वहरि भोले बाबा के सत्संग में ढोंगी बाबा की सेना के लोग किस तरह एक वृद्ध महिला के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट किए जाने का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में महिला की अमानवीय तरीके से भोले बाबा की सेना की महिला और पुरुष कर्मचारी महिला के बाल पकड़कर के जमकर पिटाई कर रहे है। एटा में उनके सत्संग के दौरान वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाई नहीं की है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है ऐसे बाबाओं को भगवान का दर्जा देने वाले मासूम लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को बरगलाकर उनके साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जाता है और पुलिस और प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना रहता है।

चक्रपाणि ने कार्रवाई की मांग

इस घटना के संबंध में हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने इस ढोंगी विश्वहरि पर कार्रवाई की मांग की है। चक्रपाणि महाराज ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भगवान के नाम पर भोले भाले लोगों को मुर्ख बनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

………………………………………………………………………………..

Web Title : old woman brutally beaten in Sakar vishwa hari baba satsang
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें