Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

साइकिल चोर हैं विधायक सुरेंद्र सिंह: ओमप्रकाश राजभर

om prakash rajbhar once again attack on bjp mla surendra singh

om prakash rajbhar once again attack on bjp mla surendra singh

बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह पर एक बार फिर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब व्यक्ति का मानसिक संतुलान बिगड़ जाता है तो वह पागल हो जाता है, ऐसे में वह कुछ भी बोल सकता है.

हर किसी पर कमेन्ट करने का रहा है इतिहास

उनका इतिहास रहा हर किसी पर कमेन्ट करने का. वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर कमेन्ट कर चुके हैं, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर कमेन्ट किया है. उन्होंने ही अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वेश्या से कर दी थी. ओमप्रकाश राजभर ने सुरेन्द्र सिंह के हड्डी वाले बयान पर पलटवार करते हुए उनकी तुलना साइकिल चोर से कर दी. उन्होंने कहा कि एक साइकिल चोर हर किसी को साइकिल चोर ही समझता है.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=3JQnFbcawWM” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-35-copy.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ या प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय से शिकायत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति बीजेपी की कृपा से चुनाव जीता जाता है, लेकिन वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है और उसे इलाज की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिसे इलाज की जरूरत हो उसकी शिकायत क्या करना?

योजनाओं का लाभ ले रहे अपात्र

वर्तमान सरकार के कामकाज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने से सरकार काम कर रही है और बेहतरी लाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने पिछली कांग्रेस, बीएसपी और एसपी की सरकारों के दौरान जो डाटा इकट्ठा किया था, वही सरकार के सामने परोस देते हैं.

ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ केवल अपात्रों तक पहुँच रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब वे गाँवों में जाते हैं तो मालूम पड़ता है कि हकीकत ठीक इसके उलट है. आर्थिक रूप से अगड़े राशन कार्ड बनवाने में सफल हो जा रहे हैं और राशन उठाकर पशुओं को चारे के रूप में खिला दे रहे हैं.

राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे गरीब

वहीं गरीब तबका राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहा है. जो वाकई में आवास का पात्र है, वह अभी भी छप्पर में रह रहा है, उसका सूची में नाम तक नहीं है. उन्होंने 27 फीसदी आरक्षण में पिछड़ा, अति पिछड़ा और सार्वाधिक पिछड़ा तीन केटेगरी बनाकर आरक्षण का लाभ देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने जो सामाजिक न्याय समिति बनाई है, उसके जरिये छेदीलाल आयोग की सिफारिशों को 2011 की जनगणना के आधार पर लागू किया जाना चाहिए.

योगी आदित्यनाथ के महाराणा प्रताप को अकबर के मुकाबले महान बताने के उलट राजभर ने अकबर को महान बताया. उन्होंने कहा कि हो सकता योगी जी ने कोई सर्वे किया हो, जिसके आधार पर वे महाराणा प्रताप को महान बता रहे हैं. उन्होंने अपना उदाहरण दिया कि जब उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के बारे में लोगों को बताना शुरू किया तो लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिए थे.

लेकिन आज सभी महाराजा सुहेलदेव के सामाजिक योगदान को मानते हैं. यह पूछे जाने पर कि उनकी राय में कौन महान है, उन्होंने दोहराया कि उनके मुताबिक़ अकबर ही महान हैं.

ये भी पढ़ेंः

भाई पर हुए हमले पर डॉ कफील ने BJP सांसद पासवान पर लगाये आरोप

जल संकट: पानी के लिए चीख रहा उमा भारती का गोद लिया गांव पवा

इलाहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम ने किया एकेडमी भवन का भूमि पूजन

कानपुर: मेडिकल कॉलेज में हो रही जूनियर डॉक्टर के साथ रैगिंग

Related posts

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की जाँच के सीएम ने दिए आदेश!

Kamal Tiwari
7 years ago

युवक पर छः वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप

Short News
6 years ago

एसएसपी के निर्देश में सीओ कम्पियरगंज के नेतृत्व में पीपीगंज क्षेत्र में स्कूल के पीछे मिली महिला के लाश के कातिल को पीपीगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, प्रेमी ने दूसरे पुरुष संबंध होने पर किया कत्ल, सीओ कम्पियरगंज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version