गरीब का बच्चा प्राइमरी स्कूलों में है इसलिए गरीब परिवारों की हो रही दुर्गति- ओमप्रकाश राजभर
  • बाराबंकी – कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बाराबंकी पहुँचे,
  • कार्यकर्ता सम्मेलन में कर रहे शिरकत,
  • कुम्भ मेले की तैयारी पर सरकार ने बर्बाद किये करोड़ो रूपये,
  • पिछली सरकार ने नौ सौ करोड़ किये खर्च मौजूदा सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये किये खर्च – ओमप्रकाश राजभर,
  • जैदपुर विधान सभा के कोला गहबड़ी गाँव में सम्मेलन।
  • प्राथमिक विद्यालयों में हो रही शिक्षा पर उठाए सवाल,
  • 50 वर्ष पहले नेताओं और अफसरों के बच्चे पढ़ते थे तो बेहतर थी शिक्षा व्यवस्था,
  • आज की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति, नेताओं का बच्चा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता है
  • गरीब का बच्चा प्रायमरी स्कूलों में इस लिए गरीब परिवारों की हो रही दुर्गति- ओमप्रकाश राजभर
  • कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बाराबंकी के जैदपुर कस्बा स्थित कोला गहबड़ी गाँव पहुँचे, मंच से कर रहे हैं संबोधित।
  • तुरंत चलवा दीजिये अभी मंच से सम्बोधन कर रहे हैं

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें