संतकबीरनगर : भाजपा बर्बाद हो जायेगी अगर मेरी बात नही मानेगी : ओमप्रकाश राजभर

  • ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान।
  • हिन्दू -मुसलमानों के नाम पर दंगा करातें है।
  • दंगा करा इन्ही गरीबों को जो हिस्सा मांगते है उन्हें जलाते है
  • अब हम इन्हे समझा रहे है की जो नेता हिन्दू मुस्लमान के नाम पर लड़ने आये दंगा करा जलाने को आये ऐसे नेता को ही जला कर राख कर देना चाहिए
  • भाजपा बर्बाद हो जायेगी अगर मेरी बात नही मानेगी – राजभर
  • 27 प्रतिशत आरक्षण में जो रिपोर्ट है लागू कर दे, यूपी में शराब बन्द कर दें- राजभर
  • सभी नेताओं को बताया लड़ाने वाला कोई दारू पिलाक़े कोई नोट बाट कर वोट लेता है
प्राथमिक विध्यालियो में बच्चो के साथ खिलवाड़ हो रहा है
  • उन गारिबों में बहतर शिक्षा कैसे हो एस बात पर किसी का कोई ध्यान नही है
  • गठबन्ध को बताया मजबूत ये अगर विभाजन नहीं करेंगे तो बोहनी नहीं होगी।
  • अभी हम भाजपा के साथ है भाजपा चाहेगी तो चले जायेंगे।
  • हम अभी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे है।
  • पिछडो को आरछण न देने पर भाजपा के खिलाफ किया बगावत
  • वे अपने अधिकारो के लिये भाजपा से लड रहे हैं- कैबिनेट मंत्री
  • भाजपा कुंभ, राम मंदिर और हिंदू मुसलमान के मुद्दे पर परेशान है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें