हमेशा अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्‍तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (om prakash rajbhar statement) फिर एक बयान दिया है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

शराबबंदी के लिए महिलायें 2 October को करेंगी सत्याग्रह

  • कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर उत्तर प्रदेश को पैसा ना देने का आरोप लगाया है।
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (ससपा) के मुखिया और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को यूपी के मऊ में अतिपिछड़ा, अतिदलित भागीदारी रैली में राजभर समाज के शराब पीने को लेकर ऐसा बयान दिया है।
  • इसमें उन्होंने कहा है कि यूपी में भाजपा जितना पैसा एक माह में खर्च करती है।
  • उतने पैसो से ज्यादा की तो उनकी बिरादरी के लोग एक दिन में शराब पी जाते हैं।

Video: बुलंदशहर में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 6 की मौत, 20 घायल

खुद को गब्बर और शिव के पुजारी की दे चुके संज्ञा

  • राजभर सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘एक बार प्रधानमंत्रीजी ने मुझसे पूछा कि बिना पैसों के आप पार्टी कैसे चलाते हैं।
  • तो मैंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी, हम जिस बिरादरी में पैदा हुए हैं, रुपया तो नहीं है लेकिन आपकी पार्टी यूपी में जितना एक महीने में खर्च करती होगी हमारी बिरादरी उतने रुपये का एक दिन में शराब पी जाती है।’

वीडियो: केंद्रीय मंत्री को नहीं पहचान पाए BJP के प्रदेश मंत्री, कर बैठे ये काम

  • उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के झंडे का पीला रंग है और हम भगवान शंकर के पुजारी हैं।
  • अगर कोई पीले रंग का विरोध करेगा तो हम शाप दे देंगे, उसे पीलिया हो जाएगा।
  • इससे पहले उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि वह गब्‍बर हैं।
  • उन्‍होंने कहा था, गब्‍बर सिंह बोलता है। हमारे इलाके में 50-50 कोस दूर पर जब कोई बच्‍चा रोता है तो मां कहती है कि चुप हो जा, नहीं तो गब्‍बर सिंह आ जाएगा।
  • बता देना, दूसरा गब्‍बर, ओम प्रकाश राजभर सोनभद्र में पैदा हो चुका है, अब वो लड़ेगा।
  • किसी गरीब, कमजोर, लाचार को, अगर वह अपने हक के लिए लड़ रहा है, उसके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाएगा तो (om prakash rajbhar statement) ओम प्रकाश राजभर उसके खिलाफ आंदोलन करेगा, जो गरीब को सताएगा।

वीडियो: बागपत में अपनों की लाशें देख बिलख रहे पीड़ितों पर बेरहम पुलिस ने किया लाठीचार्ज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें