पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के जन प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी गई चिट्ठी को ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे जीव होते हैं जिन्हें बस किसी न किसी हालात में तमाशा करना होता है। इन विधायकों को ठेका और कमीशन नहीं मिल रहा होगा इसलिए चिट्ठी लिख डाली। उन्हें ठेका पट्टा नहीं मिल पा रहा होगा, इसलिए इस तरह का पत्र लिखा। विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी के सवाल पर कहा कि विदेशों में बैठे लोग यह हरकत कर रहे हैं।

उपकरण वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे राजभर

दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण समारोह में शामिल होने बुधवार यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। पिछले दिनों जिले के कुछ विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र का मामला भी उठा। पत्र में कहा गया था कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने जिले में कई बड़े काम कराए हैं। अगर हमें आगामी लोक सभा चुनाव में जीतना है तो हमें उनसे बड़े कुछ काम कराने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा खड़ा हुआ था। इससे जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायकों को ठेका-पट्टा नहीं मिल रहा होगा, इसलिए ऐसे पत्र लिख रहे हैं। विधायकों की धमकी पर बोले, मामला शासन स्तर तक पहुंच चुका है। कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित में अच्छे कार्यो को कर रही है।

राज्य से बाहर जाने वाली बसों में भी दिव्यांग करेंगे मुफ्त यात्र

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां तक यूपी की बस जाएगी, दिव्यांगों को वहां तक मुफ्त यात्र की सुविधा मिलेगी। जल्द ही सूबे के आठ लाख दिव्यांगों को डिग्गी लगी ई-रिक्शा दी जाएंगी। वह खुद भी गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। बुधवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी से बहुत प्रभावित हैं। जहां सिस्टम में खामियां दिखती हैं तो उसे सुधारने के लिए अपनी बात जरूर कहते हैं।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती: राप्ती नदी पर ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला अस्थाई पुल

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एक्सप्रेस में धुएं के गुबार से अफरा-तफरी, यात्रियों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- संस्कृत कॉलेज में खुले आम हो रही नकल- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सुबेहा पुलिस की हिरासत में चार दिनों से दो बुजुर्गों

ये भी पढ़ें- डूडा का सहायक परियोजना अधिकारी बोला 85 हजार लाओ और बिल पास कराओ

ये भी पढ़ें- संकल्‍प सेवा समिति ने ब्लड कैंसर पीड़ितों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के कार्यक्रम में लाठीचार्ज, कई के सिर फटे लेकिन पुलिस लेती रही सेल्फी

ये भी पढ़ें- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढ़ें- प्यासी बुजुर्ग माँ को अपने हाथ से पानी पिलाकर क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें