Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुक़दमे की पेशी के लिए वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

योगी सरकार में मंत्री और सुहलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को वाराणसी की जिला सत्र अदालत में हाजिरी लगाने पहुंचे. मंत्री जी की पेशी 2010 के एक मामले में वाराणसी जिला कोर्ट में हुई .

क्या था मामला? :

दरअसल यह पूरा मामला 2010 का है जब चौबेपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गाँव में दिसम्बर की कड़ाके की सर्दी में गरीबों के मकान बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बुल्डोज़र से गिराए जा रहे थे.  इस घटना के बाद सुहलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकश राजभर ने वाराणसी डिवीज़न के कमिश्नर को ज्ञापन दिया था. इसी समय पुलिस ने लाठीचार्ज  करके राजभर सहित 9 लोगों को 13 दिन के लिए जेल भेज दिया था. कुछ दिनों के बाद जमानत तो मिल गयी मगर तब से केस अबतक चल रहा है.

क्या कहते है कैबिनेट मंत्री राजभर?

इस मामले पर योगी सरकार में सहयोगी ओम प्रकाश राजभर कहते है की सभी लोगो के राजनैतिक केस वापस होने के बावजूद सरकार ने उनका केस वापस नही करवाया इसके लिए वो पिछले 14 महीने से सरकार को लिख रहे है पत्र. सुसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे इस मामले में कहा की राजनैतिक केसो को खुद सीएम ने वापस करने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद मेरा केस नही हुआ वापस.

बलिया विधायक के बयान पर भी बोले:

बलिया विधायक के हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने को लेकर दिए गए बयान ओपर मंत्री ओम प्रकाश ने ली चुटकी लेते हुए कहा की पहले वह खुद 5 बच्चे पैदा करे.

अन्य खबरे:

मोदी जी के मंत्री मॉब लीचिंग करने वालों को माला पहनाते हैं: कांग्रेस नेता

Related posts

मथुरा- 35 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी

kumar Rahul
7 years ago

कुछ लोग समाजवादी पार्टी को कर रहे कलंकित- शिवपाल यादव

Shashank
7 years ago

नोटबंदी पर बोले पीएम, ‘देश सोने की तरह तपकर बाहर निकलेगा’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version