सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ससंदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उ० प्र० व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौन धारणा को छोड़ते हुए ट्वीट कर सरकार की मंशा को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है,तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी बेटी की मौत को बुलंद करते हुए न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दी है।

अखिलेश ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा बेटी को जिंदा जलाकर मारने की घटना से उत्तर प्रदेश सहमा,घटना के कई घंटो बाद पहुंची पुलिस । अखिलेश ने सरकार से पूछा सवाल कहा भाजपा अपराधियों के साथ है या खिफाल ।

वही कांग्रेस ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

 

सपा विधायक ने साधा निशाना बोले प्रदेश में गुंडाराज बैठा दिया काठ का उल्लू।

सुलतानपुर के इसौली विधानसभा से सपा विधायक अबरार अहमद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से गलती हुई जिन्होंने काठ का उल्लू बैठा दिया है । सोमवार को जिंदा जलाकर मारी गई पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा का मंगलवार रात पैतृक गांव बल्दीराय थाना क्षेत्र के टडरसा मजरे एंजर गांव में अंतिम संस्कार हुआ। बुधवार को क्षेत्रीय सपा विधायक अबरार अहमद प्रदीप सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए कहा कि एसओ को लेकर वो एसपी से बात करेंगे।

विधायक ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो आदमी जो छोटे से मठ में काम करता है उससे इतना बड़ा प्रदेश कैसे चलेगा।’ उन्होंने कहा जो घटना हुई उससे राक्षस भी शर्मा रहा है ऐसी हरकत पर,आप लोगों ने हिंदू-हिंदू करके लाकर काठ का उल्लू बैठा दिया। क्या हुआ आज। खाली मुसलमान नही पीड़ित है, देश का नवजवान, मजदूर सब परेशान हैं। कोई बात हो उसको ठोक दो इसके अलावा क्या है इनके पास। गुंडाराज है, भले आदमी और अच्छे आदमी को उठाकर जेल में बंद कर रहे हैं।

मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच।

गौरतलब हो कि बल्दीराय के टडरसा मजरे एंजर गांव में सोमवार को जिंदा जलाकर मारी गई पत्रकार की बेटी श्रद्धा सिंह के केस में बुधवार को एसपी शिवहरि मीणा ने पहली बार त्वरित कदम उठाया। पूरे प्रकरण में शुरू दिन से संदेह के घेरे में रहे थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह से केस की विवेचना वापस लेकर एसपी ने क्राइम ब्रांच को सौंपा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रद्धा की हत्या में दर्ज हुए 302,34 और पूर्व में पत्रकार की पत्नी अर्चना की तहरीर पर 10 जून को दर्ज हुए मामले की विवेचना अब क्राइम ब्रांच करेगी। इसके बाद आज क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जमा किया।

ये भी पढ़े -https://www.uttarpradesh.org/up-crime/sultanpur-accused-of-burning-woman-in-retaliation-died

पिता ने एसओ पर लगाए आरोप।

वहीं पेरोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे पत्रकार प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि पूर्व में जो एफआईआर हुई थी उसमें आजतक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। आरोप है कि एसओ बल्दीराय ने धारा बदल दी। आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का ये नतीजा है कि आज जो मनोबल बढ़ा है यही कारण है। प्रदीप ने आरोप लगाया की पूर्व में जो घटना हुई उसमें चौकी इंचार्ज बदलवा कर नई तहरीर लिए हैं। पहली तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। सभी के पास मौजूद है नही होगी तो हम उपलब्ध करा देंगे। चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद पूरी तरह से विरोधियों से मिले हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एसओ ने मुकदमा 302 में चार्जशीटेड किया है जबकि मुकदमा 304 का है।

मां अर्चना की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर, तीन हिरासत में-पूंछतांछ जारी – एसपी

फिलहाल सोमवार को बिटिया श्रद्धा को आग लगाकर मौत के घाट उतारने वाले दरिंदों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार नामजद 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि पुलिस की मानें तो एक आरोपी पिछले एक महीने से हरियाणा में रह रहा है। वैसे पूरे मामले में सुस्त पुलिस नए मामले में आरोपी के हरियाणा में होने की खबर मुकदमा दर्ज करते हुए ही लगा ले गई। लेकिन पूर्व के मामले में पुलिस आरोपियो का पता नहीं लगा सकी थी।

सुल्तानपुर से uttarpradesh.org के लिए ज्ञानेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें