पूरे भारत में 500 और 1000 के बड़े नोटों को बंद कर दिए जाने के बाद से सभी लोग परेशान है। हर कोई अपना सभी जरूरी काम छोड़कर बैंको और एटीएम के बाहर लाइन में लगे दिख रहा है। नोटबंदी का सबसे ख़ास असर उन लोगो पर पड़ा है जिनके घरो में इस महीने शादी है। कई लोगो ने तो पीएम मोदी को इस सम्बन्ध में चिठ्ठी भी लिखी है कि घर में शादी होने के कारण उन्हें रूपये निकालने में छूट दी जाए। कई घरो में शादी तो सिर्फ इस वजह से टूट रही है कि उनके पास सिर्फ 500 और 1000 के नोट है। बीते दिन पीएम मोदी ने ऐसे ही एक परिवार की मदद की है।

शादी में आ रही है दिक्कतें :

  • भारत सबसे ज्यादा 500 और 1000 के बड़े नोटों के बंद हो जाने की समस्या से जूझ रहा है।
  • शादी वाले घरो में सबसे ज्यादा नोटबंदी का असर देखा जा सकता है।
  • कई घरों में तो बड़े नोट बंद हो जाने से शादियाँ भी टूट रही है।
  • कुछ ऐसा ही बीते दिन पीएम मोड के संसदीय क्षेत्र काशी में हुआ।
  • वाराणसी के एक परिवार की बेटी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कही।

यह भी पढ़े : यूपीडा की कमान संभालेंगे गोंडा डीएम समेत 4 आईएस अधिकारी!

  • अपने संसदीय क्षेत्र की बेटी का पत्र मिलते ही पीएम मोदी ने तुरंत उसका संज्ञान लिया।
  • उन्होंने वाराणसी के डीएम को तुरंत आदेश देते हुए 20 हजार रूपये की सहायता देने को कहा।
  • इसके तुरंत बाद डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने उस परिवार को बुलाकर सरकारी योजना के तहत 20 हजार रूपये दिए।
  • आर्थिक सहायता मिलते ही लडकी के पिता ने पीएम मोदी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े : रीढ़ की हड्डी में चोट होने के कारण मेदांता रेफर किये गए सहगल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें