संडीला के संतक्रपाल नगर आश्रम में एक बार फिर बढ़ी हलचल
हरदोई –
संडीला के संतक्रपाल नगर आश्रम में एक बार फिर बढ़ी हलचल, आश्रम के संचालक स्वामी दिव्यानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद एक बार फिर बढ़ी हलचल, स्वामी दिव्यानंद द्वारा बनाए गए उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन सोरोग्लो उर्फ भैय्या जी की फिर हो रही है वापसी, देवेंद्र मोहन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया वीडियो, 15 अप्रैल को आश्रम में हो रही है वापसी, करीब दस वर्षो बाद देवेंद्र मोहन ने अपने अनुयायियों से आश्रम में मिलने का किया आग्रह, देवेंद्र मोहन के आग्रह के बाद आश्रम में उमड़ सकती है अनुयायियों की भीड़, जनवरी 2014 में स्वामी दिव्यानंद हुए थे ब्रह्मलीन, स्वामी दिव्यानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद अनुयाइयों द्वारा देवेंद्र मोहन की वापसी के किए जा रहे थे प्रयास
Report – Hariamol
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें