मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।

यूपी के बरहाइच में शनिवार की देर रात पुलिस और डकैतों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायल करके गिरफ्तार कर लिया है। वहीं काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें काम्बिंग कर रही हैं। फिलहाल, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका पुलिस की चौकसी में इलाज चल रहा है। पुलिस बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले 8 डकैतों से हुई थी मुठभेड़

गौरतलब है कि इससे पहले 4 अप्रैल 2018 को पुलिस को सूचना मिली थी कि रुपईडीहा इलाके में 8 डकैतों की टीम इलाके में किसी बड़ी डकैती को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही सीतापुर से आए डकैत भारत नेपाल सीमा स्थित जैतानहर पार कर गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर डकैतों को सरेंडर करने को कहा, जिसके बाद असलहे से लैस डकैतों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से तकरीबन एक घंटे तक फायरिंग होती रही।

डकैतों की गोली से एसएसटी टीम प्रभारी जय नारायण शुक्ल, कोतवाली नानपारा में तैनात सिपाही अवनीश विक्रम सिंह व एसओजी में तैनात सिपाही रविन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डकैतों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 3 डकैतों को भी गोलियां लगी। एसपी जुगलकिशोर ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं। जिनमें से एक उम्रकैद की सजा पा चुका है। जबकि दूसरा ह्त्या के मामले में वांछित है, वहीं तीसरा बदमाश हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- गुंडा है लालगंज का कोतवाल, बीच सड़क पर मासूम के डंडे से हाथ कर दिए लाल

ये भी पढ़ें- मासूमों को चौराहे पर डंडे से पीटने वाला लालगंज कोतवाल लाइन हाजिर

ये भी पढ़ें- किशोरी को रास्ते से अगवा कर जबरन दुष्कर्म, विरोध पर किया कुल्हाड़ी से हमला

ये भी पढ़ें- गोसाईगंज में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राहगीर के पैसे और मोबाइल छीनने वाला सिपाही बर्खास्त

ये भी पढ़ें- अपने ही विश्वविद्यालय में चैनल के भीतर ताले में कैद हुए ‘बाबा साहब’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें