Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा की एक दिवसीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षियों पर किया बड़ा हमला!

om mathur with laxmi kant bajapi

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए कहा कि हम इस समय चुनावी युद्ध में खड़े है और हमें एक सैनिक की भांति इस चुनाव की तैयारी करनी होगी। सम्पूर्ण देश में एक विश्वास का वायु मण्डल बना हुआ है।
lakshmikant bajpai with om mathur
lakshmikant bajpai with om mathur

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में 68 वर्षो के बाद ऐसा प्रधानमंत्री आया जो समाज और देश को बारीकी से समझकर परिश्रम के पराकष्ठा कर उनकी सेवा में लगा हुआ। श्री माथुर ने कहा कि पूरे देश ने उ0प्र0 की टीम की प्रशांसा की कि इस टीम को जो लक्ष्य मिला था वो पूरा किया गया।

Uttar Pradesh BJP
श्री माथुर ने कहा कि हमें अपने वैचारिक सिद्धान्त एकात्म मानवाद की कल्पना को लेकर नीचे तक जाना होगा। हमें खुलकर डिबेट करनी होगी, क्योंकि हमारी नीति और नियम बिल्कुल स्पष्ट है। हमारा भारत जो तक्ष शिला और नालन्दा जैसे विश्वविद्यालय के कारण विश्व गुरू कहलाता था, उसके योग को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने पूरे विश्व में फैला कर पुनः विश्व गुरू बनाने की ओर पहला कदम है।
laxmi-kant-bajpai

कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया।

प्रदेश मंहामत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम की योजना तथा सगठनात्मक उपलब्यिों का वृत्त रखा।
कार्यसमिति का समापन करते हुए केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा आज हिन्दुस्तान में गौरवमयी सरकार है जिस प्रकार अटल जी के नेतृत्व वाली सरकार एक गौरवमयी सरकार थी जब विकसित देश यह सोचते हुए कि वे ज्यादा ताकतवार है तब अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके सारे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत किसी भी दृष्टि में उनसे कम नहीं। आज हमारी सरकार नये मापदण्ड स्थापित कर रहे है कि देश को प्रभाव शाली नेतृत्व कोई प्रदान कर सकता है तो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
श्री मिश्र ने कहा जिस प्रकार प्रधानमंत्री को गुजरात के सभी धर्मो के छः करोड़ निवासियों ने समर्थन दिया उसी प्रकार का समर्थन उन्हें पूरे देश से मिल रहा है। परन्तु वामपंथी और विपक्षी कांग्रेस इस बात को पचा नहीं पा रही हैं व प्रधान मंत्री व देश की छवि खराब करने में लगे है। पिछली सरकार के समय में हमारे प्रधान मंत्री को पूरे विश्व में कमजोर समझा जाता था व भारत को घोटालों का देश कहा जाता था परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने विदेशों में जाकर इस छवि को तोड़ा तथा देश के 125 करोड़ लोगो के स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा विपक्ष और कुछ अराजक तत्व देश के अन्दर देश की बर्बादी के नारे लगाकर सरकार को आस्थिर करने का प्रयास कर रहे जेएनयू में हुए देश द्रोही प्रकरण को राष्ट्रद्रोह की जगह अभिव्यक्ति की आजादी कहा जा रहा है।
प्रदेश कार्यसमिति में ’’उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का सकल्प’’ का एक प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव को कार्यसमिति के समक्ष प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने रखा, समर्थन व अनुमोदन काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण आचार्य एवं अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने किया।
uttar pradesh bjp
मंच पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय पदाधिकारी डा0 दिनेश शर्मा, अरूण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मनोज सिन्हा, महेश शर्मा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, नेता विधान मण्डल दल सुरेश खन्ना, नेता विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित, प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चैरसिया, सुनील ओझा, रमेश विधुरी, वीरेन्द्र खटीक, प्रदेश मंहामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, अनुपमा जायसवाल, धर्मपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

सैकड़ों किसानों ने बंद पड़ी शुगर मिल चालू कराने के लिए किया धरना प्रदर्शन

UP ORG Desk
6 years ago

हमारी खबर पर पहुंची पुलिस, कुष्ठ रोगी को अस्पताल में कराया भर्ती

Sudhir Kumar
7 years ago

तीन निर्धन कैदी जेल से रिहा, समाजसेवियों ने दिया साथ

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version