Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी आदित्यनाथ: अपने चित्ताकर्षक शिल्प के द्वारा घरों के सौंदर्य को अभिवर्धित करता हापुड़ का हैंडलूम

one district one product

one district one product

योगी आदित्यनाथ: अपने चित्ताकर्षक शिल्प के द्वारा घरों के सौंदर्य को अभिवर्धित करता हापुड़ का हैंडलूम

 

कोरोना संकट काल में देश दुनिया के बाजारों में आई मंदी के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री और नियार्त को प्रोत्साहन देने के प्रयासों में जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को हापुड़ जिले में निर्मित हथकरघा उत्पादों की तारीफ की है।

सीएम योगी ने ट्वीट किया कि अपने चित्ताकर्षक शिल्प के द्वारा घरों के सौंदर्य को अभिवर्धित करता हापुड़ का हैंडलूम/ पावरलूम द्वारा निर्मित सजावट व घरेलू प्रयोग का सामान भारतीय कारीगरी का नायाब उदाहरण है। ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से यह स्थानीय शिल्प अब वैश्विक स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहा है।

गौरतलब है कि एक जिला एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले महीने एक वचुर्अल मेले का आयोजन किया था जबकि योजना के प्रोत्साहन देने के लिए सरकार समय समय पर लोन मेला का आयोजन भी करती रही है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने पांच दिवसीय ओडीओपी वचुर्अल फेयर का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने पिछली 19 अक्टूबर को किया था। मेले में यूपी के उत्पादों को खरीदने के लिए 35 देशों के करीब एक हजार खरीदार जुड़े थे।

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश व्यापक संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा था कि हर जिले के कुछ उत्पाद वहां की पहचान हैं। ओडीओपी जैसी योजना इन्हीं विशिष्टताओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास है। भदोही की कालीन, वाराणसी की साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, अलीगढ़ का हार्डवेयर और गोरखपुर का टेराकोटा सहित सभी 75 जिलों की अपनी खूबी है।

Related posts

गोरखपुर जिला जेल में कैदियों का उपद्रव, 130 मोबाइल बरामद!

Rupesh Rawat
8 years ago

UP: योगी सरकार का एक्शन डिमोशन,इन चार अफसरों पर गिरी गाज बनाए गए चपरासी और चौकीदार,ये रही वजह

Desk Reporter
3 years ago

संतकबीरनगर-खाते से गायब हुए एक लाख पांच हजार रुपए

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version