समोसे किसे नही पसंद ,समोसे के नाम से ही लोगों के मुहं में पानी आ जाता है. लेकिंग कोई आपसे अगर ये कहे कि आप कितने समोसे खा सकते है तो आप सोच में पड़ जायेगे ? पर अब दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए क्योकि हम आपको मिलाने जा रहे है मिर्ज़ापुर के पसरहट्टा बाज़ार के एक ऐसे शख्स से जिनके द्वारा बनाये गए समोसे को आप 2-4 नही हजारो की संख्या में खा सकते है.

 एक बार में ही खा सकते हैं 25 से 50 समोसे-

  • मीरजापुर नगर के पसरहट्टा बाज़ार में रहने वाले दीपक गुप्ता की एक छोटी सी मिठाई की दुकान है.
  • इस दुकान में दीपक बचपन से ही समोसे बनाते समय बचे हुए सामान से छोटे छोटे समोसे बनाते रहते थे.
  • उनके इस शौक ने आज एक रिकॉर्ड बना दिया है.
  • उनके बनाये समोसे आराम से इन्सान के नाख़ून पर रखे जा सकते हैं.
  • बता दें कि वह इतने छोटे समोसे बना लेते है की एक साथ 25 से 50 की सख्या में आसानी से खा सकते है.
  • हैरानी की बात ये है कि चने से भी छोटे आकार के इन समोसे में वो सारी खुबिया है जो कि एक बड़े समोसे में होती है..
  • अपने शौक को जूनून बना चुके इस होनहार की तमन्ना है कि उसके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाये.
  • इसके लिए उसके पास पत्र का जवाब देते हुए विवरण माँगा गया है.
  • बता दें कि एक ग्राम मैदा में एक सौ समोसा बना सकते हैं.
  • दीपक के इस कारनामे को जहाँ लोग आश्चर्य मानते है वही लोगों को इस बात का गर्व भी है.
  • लोगों का कहना है कि दीपक की इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन होगा.

समोसे खाकर आप खुद भी बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड-

  • दीपक की दुकान पर समोसे खाने वालो का जमावड़ा लगा रहता है.
  • इस दौरान हमने दीपक के कई ग्राहकों से बात भी की.
  • दीपक के इस ग्राहक कमल का कहना है कि ये महंगाई का दौर है.
  • लेकिन आज भी इस दुकान पर एक रूपये में दो समोसे मिलते हैं.
  • बता दें कि छोटे समोसे वाली दुकान के नाम से प्रसिद्द दीपक की दुकान.
  • ग्राहकों का कहना है कि नाख़ून पर रक्खे जाने वाले समोसे का स्वाद भी वही रहता है जो बड़े समोसे का होता है.
  • दीपक एक एक ग्राहक अजय सोनी का यहां तक कहना है की इन समोसों को खाकर आप खुद भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें