Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हसनगंज में कंस्ट्रक्शन कारोबारी से एक लाख रुपये की टप्पेबाजी

one lakh rupees cheated Hasanganj Police Station Lucknow

Hasanganj Police Station Lucknow

राजधानी लखनऊ में टप्पेबाजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों हुई लाखों रुपए की टप्पेबाजी के मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंची थी कि हसनगंज थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने मोबिल ऑयल गिरने के बहाने कार सवार कारोबारी का एक लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही कारोबारी के होश उड़ गए।

आनन फानन में कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस चौकी के पास से पुलिस ने खाली बैग बरामद कर लिया परंतु बैग से रुपए गायब थे। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 153 बाल विहार कॉलोनी इंदिरा नगर में रहने वाले रूपेश श्रीवास्तव कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वह अपने निजी काम से कहीं जा रहे थे। हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार टप्पेबाजों ने उनकी डस्टर कार (यूपी 32 एचके 6196) से मोबिल ऑयल गिरने का इशारा किया। रुपेश के अनुसार, उन्होंने दो-तीन बार इस बात को नजरअंदाज किया। लेकिन बार-बार टप्पेबाजों के इशारे पर उन्होंने कार रोक दी और वह बोनट खोलकर नीचे देखने लगे।

इतने में टप्पेबाजों ने उनकी कार की खिड़की खोलकर रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया। बोनट बंद करके रुपेश जैसे ही कार के अंदर बैठे उन्होंने पीछे रुपयों से भरा बैग देखा। लेकिन वह गायब था, यह देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। लेकिन टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लग सका।

टप्पेबाजी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी कई वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन शहर में सक्रिय इस गिरोह पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस टप्पेबाजों तक कब पहुंच पायेगी।

Web Title : ADR: one lakh rupees cheated from construction businessman in Hasanganj
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

जालौन डीएम ने सीबीआई जज से फोन पर लालू के लिए की सिफारिश

Sudhir Kumar
6 years ago

मुजफ्फरनगर में यह 156 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील घोषित !

Mohammad Zahid
7 years ago

अर्धविक्षिप्त युवक का शव मिलने से मची अफरा तफरी, जलकल आफिस के बाहर नाले में मिला शव, नाले में गिरने से मौत की आशंका, पुलिस मौके पर, शहर कोतवली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित जलकल आफिस के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version