उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में आदित्यनाथ योगी ने 19 मार्च को शपथ ग्रहण की थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे।

  • योगी सरकार ने यूपी में बदलाव लाने की पूरी कोशिश की है।
  • उन्होंने कई अभियान चलाये तो वह खुद भी कई विभागों और स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे।
  • अब योगी सरकार का एक माह पूरा होने जा रहा है।
  • आईये इस रिपोर्ट के माध्यम से उनके एक माह के कार्यों का विवरण बताते हैं।

यहां पढ़ें कब-कब क्या हुआ

  • 19 मार्च 2017 को आदित्यनाथ योगी ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने पहले आदेश में मंत्रियों और अफसरों को संपत्ति का पूरा ब्योरा सीएम ऑफिस को देने को कहा।
  • 20 मार्च 2017 को 21वें मुख्यमंत्री को उनके पिता ने सभी धर्मों का आदर बनाए रखने की सलाह दी, उन्होंने सचिवालय का भी निरीक्षण कर सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान मसाला, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया।
  • 21 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यूपी के हर जिले में एंटी रोमियो टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को सील करने का भी निर्देश दिया।
  • 22 मार्च 2017 को विभागों का बटवारा कर सीएम ने अपने पास 37 विभाग रखे। इस दौरान सीएम ने सभी टीचर्स और अफसरों को टी शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया।
  • 23 मार्च 2017 को सीएम ने हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण कर फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही थानों, पुलिस चौकियों में हर शुक्रवार को खुद पुलिसवालों को साफ-सफाई के निर्देश दिए।
  • 24 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एनेक्सी भवन के पंचम तल परमंत्रियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
  • 25 मार्च 2017 को सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने का फरमान जारी करते हुए कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की मशीन लगवाने के निर्देश के साथ अधिकारियों को सभी फाइलें जल्दी और समय पर निपटाने के निर्देश दिए।
  • 26 मार्च 2017 को सीएम योगी ने सपा सरकार में रिटायर होने के बाद भी सियासी पहुंच के चलते जमे बैठे 58 अफसरों की छुट्टी कर दी।
  • 27 मार्च 2017 को योगी सरकार ने रामपुर में नई जेल के निर्माण पर रोक लगा दी। इस जेल का निर्माण सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के निर्णय पर बनाया जा रहा था।
  • 28 मार्च 2017 को योगी सरकार ने अपने मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित किये। इसमें पांच कालिदास सीएम के पास रहा बल्कि 7 कालीदास मार्ग केशव प्रसाद माैर्य को आवंटित हुआ।
  • 29 मार्च 2017 को सीएम योगी के सरकारी आवास में प्रवेश करने के लिए गोरखपुर से पंडित आये और गृहप्रवेश के लिए हवन किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें