उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए एनआईए अधिकारी तंजील अहमद के हत्याकांड में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनीर के करीबी साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बिजनौर : पठानकोट हमलों की जाँच कर रहे NIA अफसर की गोलियों से भून कर की हत्या!

कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्तता:

यह भी पढ़ें: NIA अफसर की हत्या में आतंकी संगठन के होने का शक, पुलिस और जांच एजेंसियां सुराग तलाशने में जुटीं!

  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की देर रात शादी से लौटते वक़्त हत्या कर दी गयी थी।
  • जिसके बाद पुलिस की जांच में सामने आये कि, हत्या अधिकारी के ही रिश्तेदार मुनीर अहमद ने प्रॉपर्टी के लालच में की है।
  • जिसके बाद से पुलिस कई लोगों को मुनीर की तलाशी में गिरफ्तार कर चुकी है।
  • इसी दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनीर के करीबी अतिउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है।
  • इन दोनों के ही नाम पर 7 से ज्यदा लूट के मामले और 2014 में फहद नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप भी इन्ही के सर पर है।
  • पुलिस ये भी सम्भावना जता रही है कि, अतिउल्लाह ने ही मुनीर को नेपाल में शरण दिलवाई थी।

यह भी पढ़ें: जेआईटी ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान की भूमिका को नकारा, हमले को बताया भारत का ‘ड्रामा’!

यह भी पढ़ें: NIA डी.एस.पी. तंजील अहमद की हत्या में आया एक नया मोड़, पुलिस कर रही है हत्यारे की छानबीन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें