आईआईएम रोड स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय ऑनलाइन अंक पत्र जारी करेगा। इससे अंक पत्र से संबंधित कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर अंकित करना होगा। उसके बाद वेबसाइट डाउनलोड की जा सकेगी। इसके अलावा अंक पत्र कई अन्य सुविधाओं से भी लैस होगा।

ये भी पढ़ें : डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि में शिक्षक छात्रा को लेकर फरार!

बार कोड से नहीं हो सकेगी गड़बड़ी

  • अभी तक ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के छात्रों को अंक पत्र विवि से ही मिलता था।
  • विवि कार्यवाहक कुलपति एसके शुक्ला ने बताया कि अब छात्रों को ई-मार्कशीट जारी की जाएगी।
  • जिससे छात्रों को अब विवि आने की कोई जरुरत नहीं होगी वो ऑनलाइन अंक पत्र ले सकते हैं।
  • कुलपति एसके शुक्ला ने बताया कि ये सुविधा शुरू कर दी गई है।
  • छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की सहायता से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
  • मार्कशीट में छात्र की हस्ताक्षर युक्त रंगीन फोटो लगी होगी।
  • साथ ही मार्कशीट पर छात्रों के माता-पिता का नाम, रोल नंबर व इनरोल नंबर भी मौजूद रहेगा।
  • इस मार्कशीट के साथ किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बार कोड भी रखा गया है।
  • बार कोड होने से आसानी से अंक पत्र का सत्यापन किया जा सकेगा।
  • इसके साथ ही, विश्वविद्यालय छात्रों की शिकायत व सलाह देने के लिए ऑनलाइन मंच मुहैया कराएगा।
  • छात्र ट्वीटर व फेसबुक पर अपनी बात सीधे विवि के सामने रख सकेंगे।
  • कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अरब उर्दू और उर्दू रजिस्ट्रार के नाम से ट्वीटर एकाउंट शुरू किया है।
  • इस पर छात्र किसी भी समस्या के बारे में विश्वविद्यालय को अवगत करा सकेंगे।
  • साथ ही किसी मामले में यदि वो अपनी सलाह देना चाहते हैं तो  भी ।
  • छात्रों की शिकायत मिलने के बाद उस पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : यूपी के छात्र ने किया ये बड़ा कारनामा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें