अगर आप वोटर बनना चाहते हैं और आप के पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो आप को इधर उधर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सोशल मीडिया फेसबुक (facebook) के जरिये आगामी एक जुलाई युवा नए वोटर बन सकेंगे। युवाओं की पसंदीदा जगह फेसबुक के जरिये चुनाव आयोग इस पहल को शुरू करने जा रहा है।

सूचना विभाग खरीदेगा ‘पंडित दीनदयाल सम्पूर्ण वांग्मय’ की 7 हजार प्रतियां!

रजिस्टर नाउ के नाम से है बटन

  • चुनाव आयोग ने फेसबुक के साथ टाइअप किया है।
  • इसके जरिये जिन मतदाताओं खासकर युवा वोटरों का अभी पंजीकरण नहीं हुआ है।
  • ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग ने फेसबुक का सहारा लिया है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अनुसार आगामी एक जुलाई से मतदाता बनने की सभी शर्तें पूरी करने वालों को Facebook वोटर रजिस्ट्रेशन रिमाइंडर के नाम से संदेश भेजेगा।

रिश्तेदार के घर लटकता मिला दिव्यांग का शव!

  • इसके लिए Facebook ने अपनी वेबसाइट पर ‘रजिस्टर नाउ’ के नाम से एक बटन बनाया है।
  • इसे क्लिक करके नए मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु कर सकते हैं।
  • चुनाव आयोग ने फेसबुक के जरिए नया कार्यक्रम शुरु किया है।

योगी सरकार के 100 दिन के काम को ऊर्जा मंत्री ने दिए सौ नंबर!

13 भाषाओं में होगा पंजीकरण

  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि फेसबुक पर वोटर बनने के लिए 13 भाषाओं में पंजीकरण किया जायेगा।
  • फेसबुक के जरिये फेसबुक यूजर्स को अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलगू, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया सहित 13 भाषाओं में संदेश भेजा जायेगा।

आगरा में नेशनल हाइवे पर नकली किन्नरों का आतंक!

  • इसके जरिये इन भाषाओं में युवा वोटर बन सकेंगे।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने लोगों से अपील की है कि आयोग उन सभी लोगों को मतदाता के रूप में (facebook) पंजीकरण करने का विशेष अभियान शुरू कर रहा है जो वोटर छूट गए हैं।

मुलायम के दत्तक पुत्र हैं गायत्री: साध्वी निरंजन ज्योति!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें