अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की फाइबर मूर्तियाँ लगने के फैसले पर आज अपनी प्रतिक्रिया दी. 

मूर्ति लगाने से बसपा को क्या फ़ायदा हुआ: राजभर 

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश आज इलाहाबाद में हैं. मंत्री राजभर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मूर्तियाँ लगवाने से रोजगार और विकास नहीं मिलता.
राजभर ने ये बयान उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की मूर्तियाँ लगने के फैसले पर आयय हैं.
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालयों में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइबर की मूर्ति लगाई जाएगी. चित्रकूट के एक भाजपा कार्यकर्ता ने ये फाइबर की मूर्तियाँ बनाई हैं.
राजभर ने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यालयों में मूर्ति लगाने का फैसला पार्टी का अन्दरुनी मामला हैं.
उन्होंने मूर्ति लगाने के फैयदे को लेकर बसपा से तुलना करते हुए कहा कि बसपा को मूर्तियां लगाने से आखिर क्या फायदा हुआ.

2024 तक भाजपा गठबंधन के साथ: राजभर 

इसके बाद राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन की बात पर कहा कि वे 2024 तक भाजपा के साथ गठबंधन में रहेंगे.
इतना हीं नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की भी जमकर तारीफ़ की.

राजभर ने कहा कि सीएम योगी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ अधिकारियों को पिछली सरकार में लूट की छूट मिलती थी. उन्होंने कहा की अधिकारी आज भी उसी ढर्रे पर काम कर रहे हैं.

इसके अलावा मंत्री राजभर ने एनडीए के गठबंधन पर नेताओं की नाराजगी को लेकर भी कहा कि बड़ा गठबंधन होने के कारण नाराजगी होना स्वाभविक सी बात हैं.

CM ने फतेहपुर और गोंडा के DM सहित कई अधिकारियों को किया बर्खास्त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें