ओप्पो मोबाइल कंपनी ग्रेटर नोयडा में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी को 210 एकड़ जमीन ग्रेटर नोयडा में इकोटेक 7 और 8 में आवंटित की जायेगी। 30 नवंबर को कंपनी और प्रदेश सरकार के बीच एमओयू साइन होगा। बता दें कि ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प., चीन की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है, कंपनी 2004 में शुरू हुई थी। कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ओप्पो एमपीथ्री प्लेयर, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, एलसीडी टीवी और डीवीडी/ब्लू-रे प्लेयर भी बनाती है। कंपनी अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पेश कर चुकी है। अब कंपनी ने यूपी में निवेश करने का इरादा किया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक अग्रवाल के अनुसार (GNIDA) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) उत्तर प्रदेश विनिर्माण नीति 2014 के तहत स्थापित किया जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें