हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान |
  • पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के लिए बधाई |
  • पूर्व में दलों ने सिर्फ ओबीसी और एससी की बात की |
  • हमने ईमानदारी से आयोग बनाया |
  • काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया |
  • मंडल आयोग की रिपोर्ट को भी लागू नहीं किया गया |
  • 1990 में बीपी सिंह जी ने इस रिपोर्ट को लागू किया |
  • पिछड़ा वर्ग आयोग बना लेकिन आवश्यक कदम नहीं उठाए गए |
पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा हमारी सरकार ने दिया
  • संसद में जो पार्टियां मसीहा बनने का दावा करतीं हैं उन्होंने ही विरोध किया |
  • लेकिन हमने मजबूती के साथ इसे संवैधानिक दर्जा दिलाया |
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग बन गया था लेकिन पंगु था |
  • आयोग अब केवल सलाह नहीं देगा इसे संवैधानिक दर्जा मिल गया है |
  • वर्तमान आयोग को एससी एसटी आयोग के बराबर संवैधानिक दर्जा मिला |
  • कल्याण विकास के लिए काम कर रहा ओबीसी आयोग |
  • सामाजिक अन्याय और जुल्म से यह आयोग मुक्ति दिलाएगा |
  • पहले का पंगु आयोग था सिर्फ सलाह देता था |
  • आज का आयोग प्रत्येक योजना में भागीदार होगा |
  • आप किसी भी समस्या के लिए आयोग जा सकते हैं |
  • आयोग के निर्णय को मानना अब बाध्यता होगी |
पीएम राजीव गाँधी ने कहा था कि 100 पैसा भेजता हूं तो 16 पैसा पहुचता है
  • राजीव गांधी के इस बयान के बाद किसी कांग्रेसी सरकार ने इसके लिए कोई कदम उठाया कि लाभार्थी को पूरा पैसा पहुंचे |
  • पौने पांच वर्षों में सभी वर्गों का ध्यान रखा |
  • सबका साथ सबका विकास का हमारा नारा है |
  • हम हर व्यक्ति में क्षमता और प्रतिभा पैदा करना चाहते है |
  • जिनके पास अपना मकान नहीं है उन्हें पहली बार ये व्यवस्था मोदी सरकार ने दी |
  • पीएम आवास में गैस, बिजली, पानी और बैंक एकाउंट सब कुछ किया जा रहा |
  • गरीबों को योजना का लाभ आधा अधूरा मिलता था |
हमारी सरकार में सहायता राशि सीधे आपके खाते में जाएगी
  • कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि ये सिस्टम क्यो नहीं बदला |
  • यह सरकार काम करने वाली सरकार है |
  • 7 करोड़ लोगों को कर्ज का लाभ मिला |
  • आज कर्ज के लिए नौजवान को कुछ गिरवी नहीं रखना होगा |
  • सबको नौकरी नहीं दी जा सकती उसके लिए मुद्रा योजना लाए |
  • अभी और भी बहुत कुछ सोचा है जिसकी यहाँ चर्चा नहीं करूंगा |
  • दोबारा सरकार बनी तो सब होगा |
  • नेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन को मजबूत करेंगे |
  • पांच वर्ष पहले भी सरकार बनाई है अगली सरकार भी आप मोदी की बनाएंगे |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें