उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए आलीशान ऑफिस ‘लोक भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सीएम अखिलेश और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने किया।
लोक भवन ‘एक नजर’:
- सीएम अखिलेश अपने नए ऑफिस के पांचवें तल पर बैठेंगे।
- लोक भवन का परिसर करीब 6.30 एकड़ में फैला है।
- बेसमेंट का कुल एरिया 21,956 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 37,426 वर्गमीटर है।
- ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
- 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
- इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।
- साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
सीएम बोले, 6वां बजट भी मैं ही पेश करूँगा:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए ऑफिस के उद्घाटन के बाद प्रेस को संबोधित किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 6वां बजट भी वे ही पेश करेंगे।
- सीएम ने ये भी कहा कि, शुरुआत करने के लिए नवरात्र से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता है।
- इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि, उत्तर प्रदेश आबादी में बहुत बड़ा राज्य है।
- सीएम ने आगे कहा कि, हम नयी पीढ़ी को लाभ पहुंचा रहे हैं।
- सरकार के काम गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, साढ़े 4 सालों में सपा सरकार ने बहुत काम किया है।
- वहीँ प्रेस वार्ता में उन्होंने आने वाले वक़्त के लिए अच्छी शुरुआत की बात भी कही।
यह भी पढ़ें: बसपा के 2 और 1 सपा विधायक ने थामा बीजेपी का दामन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार