Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रयागराज के २०२१ माघ मेला मे खाकचौक व्यवस्था समिति के खिलाफ महात्माओं में नाराजगी।

प्रयागराज के २०२१ माघ मेला मे खाकचौक व्यवस्था समिति के खिलाफ महात्माओं में नाराजगी।

प्रयागराज के माघ मेला में शिविर लगाने का स्थान बदलने से नाराज महात्मा इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।

नए साल में कोर्ट खुलने पर चार-पांच जनवरी के बीच याचिका दाखिल की जाएगी।

इसको लेकर महात्मा तैयारी कर रहे हैं।

समिति पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया

इसके मद्देनजर सोमवार की सुबह स्वामी रामतीर्थ दास की अध्यक्षता में महात्माओं की बैठक हुई।

वक्ताओं ने समिति पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

जो महात्मा सालों से शिविर लगा रहे थे, उनका स्थान बदल दिया गया। यह बदलाव अचानक किया गया।

इससे महात्माओं में असंतोष है। वो चाहते हैं कि प्रशासन जमीन का नियमानुसार वितरण करे।

खाकचौक व्यवस्था समिति ने रामानंदाचार्य मार्ग ‘अ’ व महावीर मार्ग चौराहा पर अबकी बदलाव कर दिया जो नियम के विरुद्ध है।

कुछ पदाधिकारी अपने चहेतों को खुश करने के लिए मनमानी कर रहे : स्‍वामी रामतीर्थ

स्वामी रामतीर्थ दास का कहना है कि कुछ पदाधिकारी अपने चहेतों को खुश करने के लिए मनमाना काम कर रहे हैं।

इसके लिए सीधे-साधे महात्माओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। इस मनमानी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन उक्त मामले में हस्तक्षेप करके नक्शा के अनुरूप नियमानुसार जमीन का वितरण कराए।

कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो मेला क्षेत्र में नियमानुसार भूमि का वितरण कराए।

अगर ऐसा न किया गया तो हम हाई कोर्ट की शरण लेंगे।

हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी

हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कोर्ट खुलने पर दर्जन भर महात्माओं की ओर से खाकचौक व्यवस्था समिति व माघ मेला प्रशासन के खिलाफ याचिका दाखिल होगी।

Related posts

नोटबंदी के बड़े घोटाले का लखनऊ में खुलासा करेंगे केजरीवाल!

Shashank
8 years ago

केंद्रीय मंत्री का बयान, भाजपा खत्म करेगी यूपी में जातिवाद का खेल!

Shashank
8 years ago

ऑपरेशन दस्तक की सफलता में भूले मर्यादा, मानवाधिकार की गाइड लाइन भूले पुलिसकर्मी, हथकड़ी लगाकर की गई आरोपियों की पेशी, पुलिस लाइन में आरोपियों की हुई पेशी, कई आरोपियों के हाथों में लगाई गई हथकड़ी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version