चित्रकूट के विभिन्न मार्गों पर काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

  • मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन….
  • इन वाहनों मे बैठाई जा रही क्षमता व परमिट से अधिक सवारियां।
  • चित्रकूट के विभिन्न मार्गो पर काल बन कर दौड रहे है ओवरलोड वाहन।
  • पाठा के मानिकपुर-मारकुंडी, मारकुंडी-कर्बी वाया देवांगना, मारकुंडी-मझगवां, मानिकपुर से गुरौला, ऊंचाडीह, चमरउंहा चुरेह कशेरूआ।
  • राजापुर-लालता रोड़, लालतारोड़ -मऊ, पोड़ी पोखरी- राजापुर आदि सड़कों मे बेखौफ होकर फर्राटे भर रहे ओवरलोड डग्गामार वाहन,
Overloaded vehicle
Overloaded vehicle
  • ओवरलोड वाहनों की सड़कों पर भरमार, क्षमता व परमिट से अधिक सवारियां बैठा कर  बेखौफ सड़क पर दौड़ रहे दौडग्गामार वाहन,
  • नियमों की धज्जियां उड़ाते एसे वाहन पुलिस चौकियों व थानों के सामने से भरते हैं फर्राटे,लेकिन पुलिस को इन वाहनों पर कार्यवाही करने की उस समय नहीं आती याद,
Overloaded
Overloaded
  • जब तक नहीं हो जाता बड़ा हादसा,ओवरलोड वाहनों के अनियंत्रित हो पलटने से हो चुके कई हादसे,
  • रोकथाम के अभाव में डग्गामार वाहनों का हौसला बुलंद, वाहन चालक जनपद की विभिन्न सड़कों पर भर रहे फर्राटे,
  • रानीपुर ; रामपुर सकरौहा मारकुन्डी जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं को मिल रहा बढावा,
  • ओवरलोड वाहनों के चलते हर रोज हो रही सड़क दुर्घटनाएं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें