Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएचसी में कोटा स्टोन के ऊपर रातों रात लगा दी गई टाइल्स 

overnight-tiles-were-installed-over-kota-stone-in-chc

overnight-tiles-were-installed-over-kota-stone-in-chc

सीएचसी में कोटा स्टोन के ऊपर रातों रात लगा दी गई टाइल्स

भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजूलखर्ची व कमीशनखोरी के चक्कर में मानक को ताक पर रख सुंदरीकरण कार्य कराने का मामला सामने आया है। खबर है कि ठेकेदार द्वारा सीएचसी में फर्श पर कोटा स्टोन के ऊपर ही रातों-रात टाइल्स लगवा दिया। फिलहाल कार्य स्टीमेट को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया गया या नही, यह बड़ा प्रश्न व जांच का विषय है।

वीओ- भदोही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के सुंदरीकरण कार्य में फिजूल खर्ची व भ्रष्टाचार किये जाने का मामला चर्चा में आया है। खबर है कि अस्पताल में रातों रात फर्श पर कोटा स्टोन के उपर ही टाइल्स लगा दी गई। स्टोन के उपर लगाई गई टाइल्स कितनी टिकाऊ होगी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हुआ कि नही..और कार्य में तकनीकी सावधानियों का ख्याल रखा गया या नही, फिलहाल यह जांच का विषय है।

बता दें कि अस्पताल सुदंरीकरण के तहत टाइल्स लगाने योजना बनाई गई थी। जिसका काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। मार्बल स्टोन को बिना उखाड़े व खरोंचे उसी के उपर रातों रात टाइल्स लगा दी गई। चर्चा है कि टाइल्स लगाने में मामूली सीमेंट का इस्तेमाल एडहेसिव केमिकल के साथ किया गया।

Report:- Girish Pandey

Related posts

कमल हासन के मामले में सुनवाई पूरी, अगली तरीख 11 को

kumar Rahul
7 years ago

खनन करने वाले और ग्रामीणों के बीच मारपीट का मामला। ठेकेदार की तरफ से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। महिलाओं ने लगाया था जाम, तोड़फोड़ मारपीट और फायरिंग की हुई थी घटना। बालू खनन करने वालों पर छेड़खानी का आरोप। खनन करने वालों ने भी की थी फायरिंग। चौक कोतवाली के अजीज गंज इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

10 अगस्त से शुरू होगी बीबीएयू प्रवेश परीक्षा!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version