उत्तर प्रदेश में सात चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. बता दें की 2017 विधानसभा चुनाव का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू होगे जो की 8 मार्च तक चलेगा.ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते हुए अपना वोट बैंक मज़बूत करने की जद्दोजेहद में लगी हुई हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन “एआईएमआईएम” अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज अलीगढ पहुंचे.जहाँ उन्होंने ने एक जनसभा को संबोधित किया.

हिन्दुस्तान के कानून पर आस्था रखती है “एआईएमआईएम” पार्टी

  • आगामी चुनाव प्रचार के चलते ‘एआईएमआईएम’ प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ पहुंचे.
  • असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ में अपनी पार्टी के प्रत्याशी की चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये थे.
  • जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “उनकी पार्टी  हिन्दुस्तान के कानून पर आस्था रखती है.”
  • उन्होंने ये भी कहा कि “यही वजह की पार्टी कमज़ोर तबकों की लड़ाई के लिए उन्हें इन्साफ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है.”
  • संबोधन के दौरान ओवैसी ने लोगों को तमिलनाडु की जनता की मिसाल दी.
  • उन्होंने कहा कि “तमिलनाडु की जनता ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए तमिलनाडु को बंद कर दिया था.”
  • ओवैसी ने कहा “अगर मुसलमानो को अपनी इज़्ज़त और सम्मान को बचाना है तो तमिलनाडु की जनता की तरह ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें.”
  • उन्होंने कहा की अब अपनों का साथ दें, मुसलमान 65 साल दूसरों पर भरोसा किया अब अपनों पर भरोसा करें मुसलमान.
  • तीन तलाक के मुद्दे पर “ओवैसी ने कहा की जो लोग हमे ये बता रहे हैं कि हम निकाह कैसे करें, तलाक़ कैसे दें, उनको मालूम होना चाहिए की ये हमारी हज़ारों साल पुरानी संस्कृति है, जैसे तमिलनाडु के लोगों ने अपनी संस्कृति की हिफाज़त की है, हम भी करेंगे.”
  • सपा और बीजेपी पर ओवैसी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश और मोदी छोटे मियां बड़े मियां हैं, दोनों विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने विनाश किया है
  • उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
  • ओवैसी ने कहा कि अखिलेश ने 2012 में कहा था की कोई दंगा नहीं होगा. लेकिन मुज़फ़्फ़र नगर में दंगा हुआ.
  • अखिलेश ने 2012 में वादा किया था की जेल में बंद बेगुनाह मुस्लिम युवकों को छोड़ा जाएगा, लेकिन नहीं छोड़ा गया.
  • ओवैसी ने यहाँ तक कहा कि अखिलेश पहले अपने बाप के हो जाएँ, फिर गरीबो के होने की बात करें.
  • उन्होंने कहा की यूपी के जेलों में सबसे ज़्यादा दलित और मुस्लिम बंद है, लेकिन सपा कमज़ोरों को इन्साफ देने की बात करती हैं उन्होंने कहा की सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलु हैं.

ये भी पढ़ें :मातम में बदलीं गणतंत्र दिवस की खुशियां!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें