ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के नेशनल प्रेसि‍डेंट असदुद्दीन ओवैसी तमाम अड़चनों के बाद आज आखिरकार लखनऊ पहुंच गये। लखनऊ पहुंचकर सबसे पहले उन्‍होंने देवा शरीफ की मजार पर जाकर माथा टेका।

owaisi

  •  असदुद्दीन ओवैसी आज सुबह 8.30 पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचें।
  • इसके बाद वह सीधा देवा शरीफ मजार पर माथा टेकने गयेंयहां से वह 11.30 मिनट पर नदवा कॉलेज पहुंचकर राबे हसन नदवी से मुलाकात करेंगे।
  • साथ ही नदवा कॉलेज के स्टूडेंट्स से भी मुलाकात करेंगे।
  • यहां से करीब दोपहर 2 बजे निकलकर वह शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से मुलाकात करेंगे।
  • उसके बाद ओवैसी चंदा पैलेस में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी करेंगे।
  • इसके बाद 10 मिनट के लिए वह मीडिया से भी मुखातिब होंगे।
  • शाम 6:05 बजे फ्लाइट से लौट जायेंगे
  • इससे पहले यूपी में 17 बार कानून व्यवस्था का मुद्दा बताकर प्रशासन ने ओवैसी की जनसभा को कैंसिल किया है।
  •  ऐसे में इस बार ओवैसी ने जनसभा नहीं करने का निर्णय लिया है।
  • ओवैसी के अलावा संघ संचालक मोहन भागवत भी आज से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर
  • मोहन भागवत ने लखनऊ में किया किसान संघ का लोकार्पण। mohan bhagwat in lucknow
  • माना जा रहा है कि संघ प्रमुख की उपस्थिति में यूपी के अन्‍दर संघ के मिशन यूपी की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
  •  भागवत अपने इस दौरे के दौरान राजनीतिक परिस्थितियों पर विमर्श के साथ संघ की शाखाओं के विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं।
  • मिशन यूपी के तहत ही संघ ने सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को अब लखनऊ में केंद्र बनाकर रहने का निर्देश दिया है।
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत किसान संघ के जिस भवन का लोकार्पण करेंगे, उसका नामकरण पूर्व सरसंघ चालक प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) के नाम पर किया गया है।
  • 29 मार्च को संघ प्रमुख रायबरेली रोड स्थित माधव सेवाश्रम की नई विंग का लोकार्पण करेंगे।

यूपी में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आरएसएस और ओवैसी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। कांग्रेसी नेता निर्मल खत्री ने ये बयान उस समय दिया है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत और ओवैसी दोनों ही लखनऊ दौरे पर हैं।
‌खत्री ने ओवैसी को आरएसएस का प्रायोजित चेहरा बताया। कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आगे कहा कि ओवैसी और आरएसएस दोनों की एक ही मानसिकता के हैं। आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरएसएस ने चोला बदला है, अपनी मानसिकता नहीं। निर्मल खत्री ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को विभाजनकारी बताया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें