उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी पूरी कोशिश लगाकर प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है। पार्टी द्वारा चुनावों में तय किये गए प्रत्याशी भी MLA बनने के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस चुनाव में काला जादू से भी जीतना उन्हें मंजूर है।

कई लोग है उल्लुओं की बली देने की तैयारी में :

  • इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में उल्लुओं को जान का खतरा पैदा हो गया है।
  • सूत्रों से खबर है कि इस चुनाव में कई नेता और मंत्री जीत के लिए उल्लुओं की बलि देने की तैयारी कर रहे हैं।
  • दीपावली के दौरान किसी इच्छा की पूर्ती के लिए उल्लू की बली देना एक काला जादू है।
  • इसी कारण उल्लुओं की बलि के लिए दीवाली की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े : चार दिनों में ह्त्या और लूट से थर्राई राजधानी, कहीं हुआ कत्ल तो कहीं हुई लूट!

  • लखनऊ के नक्खास बाज़ार में उल्लुओं की बुकिंग पक्षी विक्रेताओं द्वारा पुलिस से बचकर गुपचुप हो चुकी है।
  • एक उल्लू विक्रेता ने बताया कि इस बार उल्लू की कीमत 10 से 30 हज़ार रूपए रखी गयी है।
  • साथ ही उल्लू के साइज़ और प्रजाति को देख कर भी दाम लगाए जा रहे है।
  • लोगों में अंधविश्वास है कि उल्लू की बलि धन प्राप्ति, शत्रु पर विजय, मनचाही वस्तु पाने में दी जाती है।
  • सूत्रों से खबर है कि उल्लुओं की तस्करी लखीमपुर खीरी, दुधवा के जंगल, पीलीभीत सहित प्रदेश भर से होती है।
  • लखनऊ के डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर ने इस मुद्दे पर बताया कि तस्करों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि हम तस्करी की जगह को ढूँढने के लिए जांच कर रहे है।
  • हमारी सभी टीमें तस्करों को पकड़ने में लगातार प्रयासरत है।
  • हालांकि पिछले तीन महीनों में किसी भी उल्लू तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में एसएसपी के रोक के बावजूद जारी है ओवरलोडिंग !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें