राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित 33वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में रविवार सुबह “पीएसी स्थापना दिवस समारोह” में जश्न देखते ही बन रहा था. यहां 2 दिनों तक चलने वाले समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद, जिलाधिकारी कौशल राज, आईजी सेंट्रल जोन ए. सतीश गणेश सहित तमाम पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. दरअसल ग्राउंड में पीएसी का स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ CM और डीजीपी पहुंचे थे.मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली इस दौरान पीएसी के जवानों ने करतब दिखाए. दो दिवसीय समारोह में सीआरपीएफ एसएसबी और पीएसी के बैंड का प्रजेंटेशन होगा. इसके अलावा अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. पीएसी के द्वारा ग्राउंड में ही सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.

 PAC लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रही है :योगी

  • लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा में भी उसके बेहतरीन काम की वजह से लगाया गया
  • लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिये हमेशा ही PAC को चुना जाता है
  • संसद हमले में भी PAC ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है
  • अयोध्या हमले का भी करार जवाब PAC ने दिया है
  • कर्तानिया टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए भी PAC को चुना गया
  • खेल के क्षेत्र में भी PAC ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है
  • जिसके लिए चंद्रहास सिंह कुशवाहा का नाम लेना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है
  • जिनको सरकार की तरफ से 2,5 लाख का चेक दिया गया है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें