संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में है. ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था जिसको लेकर विवाद खुब बड़ा. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीँ फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया है और जमकर हंगामा हो रहा है. बता दें कि फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है. वहीँ इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर यूपी के गृह विभाग ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज़ न करने की अपील की है. इसके पीछे गृह विभाग ने शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को कारण बताया है.

फिल्म की रिलीज़ रोकने की अपील:

  • गृह विभाग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव को पत्र लिखकर पद्मावती फ़िल्म को लेकर हो रहे विरोध पर चिंता व्यक्त की गई है.
  • इसपर चिंता जताते हुए सेंसर बोर्ड को यथास्थिति से अवगत कराने का अनुरोध किया पत्र के जरिये ये कहा गया है.
  • बारावफात और निकाय चुनाव के इंतजाम को देखते हुए फ़िल्म के रिलीज के कारण शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है.
  • इसलिए निर्धारित तारीख पर फ़िल्म रिलीज करना हितकर नहीं होगा. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें