कानपुर में पान पराग मसाला मालिक दीपक कोठारी के घर करोड़ों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मामला दीपक कोठारी का होने के कारण स्थानीय पुलिस 24 घंटे तक घटना को छुपाती रही।

  • ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चोरी हुए समान की रकम एक करोड़ से ज्यादा होने की है।
  • चोरी हुए समान में अधिकतर जेवर और नगदी शामिल हैं।
  • चोरी होने के बाद इनकम टैक्स विभाग के डर से खुद दीपक कोठारी मामले को छुपाते रहे।
  • सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग में चोरी की गई रकम का कोई हिसाब किताब नहीं है।
  • यह मामला कानपुर जिले के कोहना थाना क्षेत्र के तिलक नगर का है यहां दीपक कोठारी का घर है।
  • पुलिस ने चोरी के सम्बंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए है इसमें एक महिला भी शामिल।
  • पान मसाला मालिक दीपक कोठारी 17 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कारोबार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला।
  • हालांकि पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें