उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में पंचायतों का फरमान लगातार जारी है। कहीं बलात्कारी को गांव में नंगा घुमाना हो या प्रेमी संग गई महिला को पेड़ से बांधकर पीटना या फिर प्रेम विवाह करने पर प्रेमी के घरवालों को थूक चटवाने पर मजबूर करना। इन घटनाओं को अभी ज्यादा वक्त ही नहीं बीता था कि मुजफ्फरनगर जिला में फिर पंचायत ने एक ऐसा फरमान सुनाया कि जिसे सुनकर लोग हैरान हैं।

दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के जोली गांव का है। यहां रहने वाली एक सात वर्षीय बच्ची कोल्हू से अपने घर के लिए सरसों का तेल लेने के लिए गई थी। आरोप है कि एक शादीसुदा युवक ने बुरी नियत से मासूम को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची चीखने लगी तो आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। मासूम ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तो गांव में पंचायत लगाई गई। पंचायत में पंचो ने पुलिस को बताने के बजाय आरोपी को 5 थप्पड़ और एक जूता मारकर छोड़ दिया। पंचायत का ये फरमान इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस घटना का पंचायत में मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

ये भी पढ़ें- जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

ये भी पढ़ें- पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला शव

ये भी पढ़ें- संगीत सोम की मैंगो पार्टी में लीजिये आम के साथ हुक्के की कश का मजा

ये भी पढ़ें- ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें- पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें