उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में एम्स की ओपीडी शुरू होने के बाद वहां मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की सुबह पंजीकरण कराने के लिए एम्‍स में इतनी भीड जुड़ गई कि वहां अव्‍यवस्‍था का माहौल पैदा हो गया। पंजीकरण के लिए एकत्र हुई भीड़ एम्‍स का गेट खुलते ही अनियंत्रित हो गई जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कुछ महिलाएं, मरीज, उनके परिजन और कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। एम्स के गार्ड बेकाबू हुए लोगों को नहीं संभाल पाए तो पुलिस बुलानी पड़ी। एम्स प्रशासन लगातार लोगों से संयम बरतने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील कर रहा है। गुरुवार और बुधवार को भी हंगामा हुआ था। एम्स के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन एनआर विश्नोई ने कहा कि लोगों को सहयोग करना चाहिए। एम्स में लगातार रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह चार बजे से ही मरीजों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी जो एम्स के मुख्य गेट से जीआरडी गेट तक पहुंच गयी। सुबह आठ बजे जैसे ही एम्स के मुख्य गेट खुला वैसे ही लोगों की भीड़ ओपीडी की तरफ दौड़ पड़ी जिसमे कई मरीज महिलाएं गिर गईं। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। छह दिनों में एम्स गोरखपुर में दो हजार से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। एम्स में दिखाने से पहले 20 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का कार्ड मिलेगा और यह एक साल के लिए वैध होगा। ओपीडी में दिखाने के लिए 10 रुपये देने होंगे। ओपीडी टिकट की वैधता तीन महीने होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को एम्स की ओपीडी का शुभारंभ किया। रविवार होने के बाद भी 10 विभागों की ओपीडी चली। हालांकि पहले दिन कार्यदायी संस्था के लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया और ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श लिया। इसके बाद रोजाना सैकड़ों लोग रजिस्ट्रेशन को पहुंच रहे थे। तीन दिनों से एम्स में इतनी ज्यादा भीड़ जुट जा रही है कि व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन विधाओं की शुरू हुई ओपीडी [/penci_blockquote]
मेडिसिन (औषधि चिकित्सा)
सर्जरी (शल्य चिकित्सा)
गायनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स (स्त्री एवं प्रसूति रोग)
पीडियाट्रिक्स (बाल चिकित्सा)
ईएनटी (नाक, कान एवं गला रोग)
आप्थल्मोलॉजी (नेत्र रोग)
डेंटिस्ट्री (दंत रोग)
आर्थोपेडिक्स (अस्थि रोग)
डर्मेटोलॉजी (चर्म रोग)
साइकिएट्री (मनो रोग)
रेडियोलॉजी (एक्सरे, अल्ट्रासाउंड)
पैथोलॉजी (खून व पेशाब जांच)
इनकी हुई तैनाती
मेडिसिन- डॉ. भारत कुमार
सर्जरी- डॉ. महेंद्र लोधा
गाइनी- डॉ. मनु गोयल
पीडियाट्रिक्स- डॉ. सियाराम डिडेल
चर्म रोग- डॉ. अभिषेक भारद्वाज
साइकिएट्री- डॉ. मुकेश कुमार स्वामी
आर्थो- डॉ. नितेश गहलोत
रेडियो- डॉ. बिनीत सुरेका
ईएनटी- डॉ. कपिल सोनी
डेंटिस्ट्री- डॉ. कृष्णा भट्ट
मरीजों के लिए जानकारी
ओपीडी का समय- सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे
रजिस्ट्रेशन का समय- सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक
नया ओपीडी टिकट लेने का समय- सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक
ओपीडी बंद रहेगी- शनिवार और रविवार

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें