राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के भरोसा गांव से पुलिस ने 200 बोरी नकली सीमेंट का बरामद करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि हरदोई जिले का रहने वाला सरवन काफी दिनों से अवैध सीमेंट का कारोबार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की खाली बोरियों में नकली सीमेंट बनाकर भरता था और उसे काम रेट में बेंच देता था। पुलिस इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी नकली सीमेंट की बोरियों को सील करते जुए आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
यहां गोदाम में चल रहा था नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा!
