रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद अभिभावकों में रोष व्याप्त है. गुरुग्राम में लगातार कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. वहीँ अब इस मामले में रयान ग्रुप में रीजनल हेड और ब्रांच हेड को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इसी मामले में SHO सोहना अरुण सिंह को निलंबित कर दिया गया.

नोएडा में भी हो रहा प्रदर्शन:

  • वहीँ इस मामले को लेकर नोएडा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.
  • अभिभावकों ने डीएम आवास का घेराव किया.
  • उनकी मांग है कि स्कूल परिसर में सुरक्षा की जाँच की जाए.
  • स्कूल के सुरक्षा उपकरणों की जांच की मांग की जा रही है.
  • विरोध प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अभिभावकों को आश्वासन दिया.
  • उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों की 13 सितम्बर को बैठक बुलाई जाएगी.
  • इसमें तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी.
  • अभिभावकों की मांग है कि सुरक्षा के लिए लगाये गए उपकरणों की जाँच की जाये ताकि उनकी खामियों को समय रहते ठीक कराया जाए.

रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या:

  • रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली.
  • 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी.
  • आरोपी ने कैमरे के सामने ये बात कुबूल की थी कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें