सांप्रदायिक ताकतों के समूल विनाश के लिए यूपी के विधानसभा चुनाव में दो सौ सीटों पर परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के संरक्षक और पूर्व न्यायाधीश राजिन्दर सच्चर ने कहा कि मोर्चा प्रदेश की जनता को नया विकल्प देगा। यह बातें सच्चर कमेटी के अध्यक्ष राजिन्दर सच्चर ने यूपी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।
किसी राजनीतिक दल ने नहीं लागू की यह सिफारिश
- परिवर्तन मोर्चा की घोषणा करते हुए राजिन्दर सच्चर ने कहा कि उनके द्वारा अल्पसंख्यक वर्गों के विकास पर जो सिफारिशें की गईं उसे आज तक किसी राजनीतिक दल ने नहीं लागू किया।
- यूपी में सपा ने वादे के बावजूद जहां इसे लागू नहीं किया।
- वहीं इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र से ही इसे गायब कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) वंचित समाज के विकास के एजेण्डे के साथ इस चुनाव में परिवर्तन मोर्चे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।
- सोशलिस्ट पार्टी समान शिक्षा प्रणाली, गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए लगातार संघर्षरत है। परिवर्तन मोर्चा इस चुनाव में मजदूरों, मजलूमों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलित-आदिवासी वर्गोें के शिक्षा, रोजगार, किसानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लडे़गा।
- उन्होंने कहा कि मोर्चे में सोशलिस्ट पाटी (इंडिया), नेलोपा, भारतीय कृषक दल, जनहित विकास पार्टी, जनवादी समता पार्टी 200 सौ सीटों पर अपने संयुक्त प्रत्याशी उतारेंगे।
मुजफ्फरनगर दंगे पर दिया यह बयान
- साम्प्रदायिकता से लड़ने के सवाल पर सच्चर ने कहा कि मुजफ्फरनगर पर मैं बताना चाहूंगा कि इस सवाल पर जब मैंने कुलदीप नैयर और अन्य लोगों ने मुलायम सिंह को पत्र लिख कर वहां के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए उनसे मिलने का वक्त मांगा तो उन्होंने मिलने तक का समय नहीं दिया।
- उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिकता जैसे बड़े खतरे पर अपने को लोहियावादी बताने वालों से यह उम्मीद नहीं थी।
- साम्प्रादयिकता के खिलाफ गम्भीर संघर्ष चलाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बाबरी मस्ज्दि जैसी घटना के बाद होना तो यह चाहिए था।
- कि 6 दिसम्बर को पूरा देश ‘पश्चाताप दिवस’ मनाए लेकिन फांसीवाद के खिलाफ समझौतावादी संघर्ष के कारण आज आजाद भारत की सबसे शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले लोग सत्ता में पहुंच गए हैं।
सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा सब पर बोला हमला
- प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मैगससे पुरस्कार से सम्मानित सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि लोहिया शराब के विरोधी थे ।
- लेकिन खुद को लोहिया का वारिस बताने वाली सपा सरकार शराब का दाम कम करके यूपी को दूसरा पंजाब बनाने पर तुली है।
- इसी तरह लोहिया ने नारा दिया था कि समाजवाद में रानी और मेहतरानी के बच्चे एक स्कूल में पढ़ेंगे लेकिन सपा सरकार के विधायक और मंत्री शिक्षा माफिया बन गए हैं।
- अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई भाजपा ने नोटबंदी करके कितने ही गरीबों को रोड पर ही लाईन लगवाकर मार डाला।
- वहीं बसपा का कोई भरोसा नहीं कि वो कब भाजपा के साथ हाथ मिला ले।
- ऐसे में परिवर्तन मोर्चा इन तीनों दलों की नीतियों के खिलाफ इमानदार और सेक्यूलर उम्मीदवारों के जरिए जनता को वास्तविक समाजवादी विकल्प देगा।
- इस राजनीतिक विकल्प को विभिन्न वर्गों के सामाजिक संगठनों और आंदोलनों का समर्थन प्राप्त है।
- रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने परिवर्तन मोर्चा का समर्थन करते हुए कहा कि देश में पैदा हो रहे संवैधानिक संकट से निपटने के लिए तमाम आंदोलनों को ऐसे परिवर्तनकामी ताकतों के साथ खड़ा होना पड़ेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#200 hundred seats will field candidates
#200 seats
#200 सौ सीटों प्रत्याशी उतारेंगे
#against
#BJP
#BSP
#change the Front
#Congress
#Dlit- tribal
#education
#Employment
#farmers
#Fight
#former judge Rajinder Sachar
#Indian farmers Group
#Kuldip Nayar
#laborer
#Magsse award
#Mazloum
#mentor
#minorities
#Mohammed Shuaib
#Mulayam Singh
#Muzaffarnagar
#Nelopa
#parivartan morcha
#president Rajinder Sachar
#public interest development party
#Sandeep Pandey
#SP
#the People's Samata party
#the president
#the release stage
#the Sachar Committee
#the Socialist Party (India)
#UP Press Club
#women
#Youth
#अध्यक्ष
#अध्यक्ष राजिन्दर सच्चर
#अल्पसंख्यक
#कांग्रेस
#किसान
#कुलदीप नैयर
#जनवादी समता पार्टी
#जनहित विकास पार्टी
#दलित-आदिवासी
#नेलोपा
#नौजवान
#परिवर्तन मोर्चा
#पूर्व न्यायाधीश
#बसपा
#भाजपा
#भारतीय कृषक दल
#मजदूर
#मजलूम
#महिला
#मुज़फ्फरनगर
#मुलायम सिंह
#मुहम्मद शुऐब
#मैगससे पुरस्कार
#यूपी प्रेस क्लब
#राजिन्दर सच्चर
#रिहाई मंच
#रोजगार
#शिक्षा
#सच्चर कमेटी
#संदीप पाण्डेय
#सपा
#संरक्षक
#सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.