Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पासपोर्ट प्रकरण: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट संसारपुर चौकी पहुंचा प्रत्यक्षदर्शी

Passport Case kidnapped eyewitness escapee Lakhimpur station

Passport Case kidnapped eyewitness escapee Lakhimpur station

तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में uttarpradesh.org की टीम द्वारा सबसे पहले सामने लाये गये प्रत्यक्षदर्शी के अपहरण मामले में कुछ और बातें सामने आयीं हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने हमारी टीम से सम्पर्क करते हुए बताया कि वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने में कामयाब हो गया हैं और इस वक्त भारत-नेपाल सीमा के पास लखीमपुर की एक पुलिस चौकी में है. 

लखीमपुर की संसारपुर पुलिस चौकी पहुंचा प्रत्यक्षदर्शी:

तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण में मामले का खुलासा करने के किये प्रत्यक्षदर्शी को सबसे पहले uttarpradesh.org  की टीम सामने लाई थी. जिसके बाद से तन्वी सेठ के आरोपों की सच्चाई और पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा का पक्ष भी सामने आया था. अब इसी कड़ी में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था.

अभी अभी उनसे सम्पर्क हो पाया है, उन्होंने बताया कि अब वे सुरक्षित हैं और अपहरणकर्ताओं से बच कर भाग निकले हैं. इस समय वे लखीमपुर में स्थित संसारपुर पुलिस चौकी में है.

लखनऊ पुलिस जाएगी प्रत्यक्षदर्शी को लेने:

प्रत्यक्षदर्शी के अपहरण के बाद अब उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ से पुलिस की एक टीम उन्हें वापस लाने के लिए लखीमपुर भेजी जाएगी, जहाँ से उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ उनके घर वापस लाया जायेगा.

लखनऊ पुलिस की टीम जल्द रवाना होगी. इसके लिए उन्हें निर्देश भी दिए जा चुके हैं. अनुमान है कि आज देर रात तक प्रत्यक्षदर्शी लखनऊ वापस आ जायेंगे.

स्कोपियों सवार 3 बदमाशों ने तमंचे के बल पर किया अपहरण:

पासपोर्ट प्रकरण में विकास मिश्रा का पक्ष रखने वाले और तन्वी सेठ के आरोपों की सच्चाई बताने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने हमारी टीम से फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया कि 3 लोगों ने उनका पीठ में तमंचा लगा कर अपहरण किया था. वे स्कोपियों से प्रत्यक्षदर्शी को नेपाल ले जा रहे थे.

उन्हें लखनऊ से लगभग 2013-14 मॉडल की पुरानी स्कार्पियों से अगवा किया गया.

तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण में प्रत्यक्षदर्शी का हुआ अपहरण

Related posts

ये हैं बीजेपी के प्रत्याशी जिन्हें नही पता पीएम का नाम!

Mohammad Zahid
7 years ago

अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए लगाया गया पोस्टर

UP ORG DESK
5 years ago

आईआईएम में तेंदुआ : छात्रों सहित इलाके के लोगों में दहशत का माहौल

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version