Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पासपोर्ट प्रकरण: प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप ने दिया Uttarpradesh.org की टीम को धन्यवाद

Passport Eyewitness kidnapped thanked Uttarpradesh.org team

Passport Eyewitness kidnapped thanked Uttarpradesh.org team

पासपोर्ट प्रकरण में सबसे पहले प्रत्यक्षदर्शी को सामने uttarpradesh.org की टीम लाई थी. इतना ही नहीं बीते दिन प्रत्यक्षदर्शी के अगवा होने के बाद गवाह कुलदीप ने सबसे पहले उनके अगवा होने की सूचना हमे व्हाट्सएप के जरिये दी. जिसके बाद लगातार हमने प्रत्यक्षदर्शी के पल पल की खबर प्रकाशित कर की. लखनऊ आने के बाद प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप सिंह uttarpradesh.org की पूरी टीम को धन्यवाद दिया. 

सीओ अलीगंज के साथ प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप घटना स्थल के निरीक्षण पर हैं. इस दौरान उन्होंने बात करते हुए जहाँ अपने अपहरण की आपबीती बताई वहीं  uttarpradesh.org की टीम को शुक्रिया भी किया.

बीते दिन हुए थे अगवा:

कल अपहरण हुए प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप सिंह को आज लखनऊ पहुंचें के बाद सीओ अलीगंज में पहले तो उनका बयान दर्ज कर गोपनीय पूछताछ की, जिसके बाद पासपोर्ट प्रकरण के गवाह कुलदीप सिंह को लखनऊ में जिस जगह से अगवा किया गया था उसके निरीक्षण के लिए ले गये हैं.

पासपोर्ट प्रकरण में विकास मिश्रा का पक्ष रखने वाले और तन्वी सेठ के आरोपों की सच्चाई बताने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि उन्हें बीते दिन 3 लोगों ने  पीठ में तमंचा लगा कर अगवा कर लिया था. वे स्कोपियों से प्रत्यक्षदर्शी को नेपाल ले जा रहे थे. उन्हें लखनऊ से लगभग 2013-14 मॉडल की पुरानी स्कार्पियों से अगवा किया गया.

तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में प्रत्यक्षदर्शी के अपहरण की आपबीती

क्या हैं मामला:

हिन्दू-मुस्लिम दंपति के पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर धर्म के आधार पर टिप्पणी करने के आरोप के बाद uttarpradesh.org की टीम ने सबसे पहले इस पूरे मामलें के चश्मदीद गवाह को सामने लाया था.

चश्मदीद कुलदीप ने बताया था कि तन्वी सेठ ने जो आरोप लगायें हैं वो गलत हैं. पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने महिला से किसी तरह की अभद्रता नहीं की थी. जिसके बाद तन्वी सेठ के आरोपों की सच्चाई सामने आ गयी थी.

इसी कड़ी में बीते दिन 3 लोगों ने प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप सिंह को तमंचा दिखा कर अगवा कर लिया और स्कॉर्पियो गाड़ी से नेपाल ले जा रहे थे. मौका पाकर प्रत्यक्षदर्शी उनके चंगुल से छुट लखीमपुर के संसारपुर पुलिस चौकी पहुंचे और पूरा मामला बताया.

जिसके बाद आज जानकीपुरम थाना क्षेत्र की एक पुलिस टीम कुलदीप को वापस लखनऊ लेकर आई हैं.

लखनऊ पहुंचा तन्वी पासपोर्ट प्रकरण का प्रत्यक्षदर्शी, हो रही गोपनीय पूछताछ

Related posts

लड़की के लिए चौराहे पर खूनी संघर्ष, युवक का सिर फूटा

Sudhir Kumar
7 years ago

चित्रकूट: ग्रामीणों को पीटने वाले थानाध्यक्ष सस्पेंड!

Divyang Dixit
7 years ago

ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है नोटबंदी की मार!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version